Advertisement
Big Bash League में Colin Munro की तूफानी पारी, 14 बाउंड्री की मदद से जड़े नाबाद 114 रन
Big Bash League, PRS vs ADS: कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के किलाफ 73 गेंदों में 114 रन की नाबाद पारी खेली. मुनरो ने इस दौरान 6 छक्के और 8 चौके भी जड़े.
Big Bash League 2021-22, Perth Scorchers vs Adelaide Strikers: बिग बैश लीग में 11 दिसंब को पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के बीच सीजन का 9वां मैच खेला गया, जिसमें पर्थ ने 49 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पर्थ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. पर्थ ने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं, जबकि एडिलेड 3 में से 2 मुकाबले गंवाकर तीसरे पायदान पर है.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने कैमरून ब्रैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) के साथ पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर की साझेदारी की. बैनक्रॉफ्ट 45 के स्कोर पर रन आउट हुए.
इसके बाद मुनरो ने कप्तान एश्टन टर्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट 63 रन की साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. मुनरो ने 73 बॉल में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली, जबकि टर्नर ने 14 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम की ओर से कोई भी गेंदबाज विकेट अपने नाम नहीं कर सका.
One for the fans back in WA!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 11, 2021
टारगेट का पीछा करते हुए एडिलेड को 28 के स्कोर पर जैक वेदरलैंड (17) के रूप में पहला झटका लगा. यहां से मैथ्यू शॉर्ट ने अपना छोर संभालते हुए 47 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से 63 रन बनाए, जबकि टॉम्स कैली ने 26 रन की पारी खेली. एडिलेड के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और टीम 17.5 ओवर में 146 रन पर सिमट गई. पर्थ की तरफ से जेसन और एंड्रू टाई ने 3-3 सफलता हासिल की.
COMMENTS