This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
BBL: बल्लेबाज ने जड़ा करारा छक्का, फीमेल फैन ने पकड़ा कैच, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Big Bash League 2021-22, ब्रिस्बेन टीम के खिलाफ सिडनी थंडर्स के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 5 छक्के जड़े. इनमें से एक शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Written by India.com Staff
Last Published on - December 20, 2021 12:44 PM IST

Big Bash League 2021-22, Brisbane Heat vs Sydney Thunder, 14th Match: ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर्स के बीच गाबा में सीजन का 14वां मैच खेला गया, जिसमें सिडनी ने 53 रन से जीत दर्ज की. सिडनी की जीत में टॉप ऑर्डर का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. बिलिंग्स ने अपनी पारी में 5 छक्का जड़े, जिनमें से एक शॉट काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने का कारण बल्लेबाज से बढ़कर बाउंड्री पार खड़ी फीमेल फैन है.
ये वाकया मैच की पहली पारी का है. 15वां ओवर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) के हाथों में था. पहली गेंद पर बिलिंग्स ने छक्का जड़ा. दर्शकों के बीच मौजूद एक लड़की ने गेंद को लपक लिया. कैच लपकने के बाद लड़की की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी ने 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए. मैथ्यू गिलकेस और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 55 रन जुटाए. गिलकेस 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हेल्स ने टीम के खाते में 35 रन जुटाए.
यहां से जेसन सांगा ने सैम बिलिंग्स के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर को मजबूती दी. सांगा ने 28 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जबकि बिलिंग्स ने 27 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए 64 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से जैवियर, मार्क स्टेकीटी और स्वैपसन ने 2-2 शिकार किए.
TWO crowd catches tonight!! Well done Brisbane 👏 #BBL11 pic.twitter.com/n7rEhJYaxR
— KFC Big Bash League (@BBL) December 19, 2021
TRENDING NOW
विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन महज 143 रन पर सिमट गई. 15 के स्कोर पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टॉम कूपर ने 32, जबिक जैवियर ने नाबाद 43 रन की पारी खेली. इनके अलावा स्टेकीटी ने 33 रन जोड़े, लेकिन ब्रिस्बेन 17.3 ओवर से ज्यादा नहीं खेल सकी. सिडनी थंडर्स की तरफ से शाकिब महमूद ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए, जबकि तनवीर सांगा ने 3 शिकार किए. इनके अलावा डेनियल सेम्स और क्रिस ग्रीन ने 1-1 विकेट झटके.