×

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन एर्ल एडिंग्स ने दिया इस्तीफा, फ्रायडेंस्टीन अंतरिम अध्यक्ष

एडिंग्स ने अपने इस इस्तीफे से क्रिकेट ऑस्टेलिया के साथ अपने 13 साल पुराने संबंध खत्म किए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 14, 2021 4:49 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के चैयरमैन एर्ल एडिंग्स ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दिया. एडिंग्स ने इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्टेलिया के साथ अपने 13 साल पुराने संबंध खत्म किए. उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को होने वाली वार्षिक आम बैठक में निदेशक के लिए होने वाले चुनाव में नहीं उतरेंगे.

एडिंग्स के इस्तीफे के बाद वर्तमान निदेशक रिचर्ड फ्रायडेंस्टीन को अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है और एक स्थायी अध्यक्ष चुने जाने तक वे थोड़े समय के लिए कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि यह निर्णय क्रिकेट के सर्वोत्तम हित में लिया गया.

एडिंग्स ने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक के रूप में मुझे जिस खेल से प्यार है, उसकी सेवा करने का मौका मिला और यह एक सम्मान तथा सौभाग्य की बात है. मेरे अध्यक्ष के रूप में, हमने खेल की कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना किया है, जिसमें न्यूलैंड्स की घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के विश्वास और प्रतिष्ठा का पुनर्निर्माण और हाल ही में कोरोना महामारी का व्यापक प्रभाव शामिल है.’

उन्होंने कहा, ‘कोरोना चुनौतियों से उभरने के बाद पिछले साल भारत के साथ सफल सीरीज की मेजबानी की और अब हमारा प्रयास इस साल एशेज सीरीज को सुनिश्चित करने पर है.’ एडिंग्स ने कहा, ‘यह उम्मीद है कि मेरे इस्तीफे के बाद स्टेट और क्षेत्र संघ एकजुट होंगे और क्रिकेट के सर्वोत्तम हित में मिलकर काम करेंगे जिससे 2021/22 सीजन से पहले खेल पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)