×

CSK vs KKR: धोनी बने IPL में अर्धशतक जड़ने वाले उम्रदराज बल्‍लेबाज, इस भारतीय का तोड़ा रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी इस साल 41 साल के हो जाएंगे. मौजूदा सीजन में वो कप्‍तानी नहीं कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा को यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 26, 2022 10:53 PM IST

आईपीएल (IPL 2022) के पहले मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. उन्‍होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 38 गेंदों पर 50 रन की नाबाद पारी खेली. वो अब आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. आज माही ने 40 साल और 262 दिन की उम्र में आईपीएल फिफ्टी जड़ी है. इससे पहले आईपीएल में सर्वाधिक उम्र में अर्धशतक 40 साल 116 दिन की उम्र में जड़ा गया था. ये रिकॉर्ड भारत के मौजूदा मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ के नाम था.

TRENDING NOW

आज के मैच की बात की जाए तो वो जिस वक्‍त बल्‍लेबाजी के लिए आए थे सीएसके का स्‍कोर पांच विकेट के नुकसान पर 61 रन था. 11वां ओवर खत्‍म होने को था. धोनी ने यहां से नए कप्‍तान रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने यहां से अंत तक बल्‍लेबाजी की और टीम के स्‍कोर को 131 तक लेकर पहुंचे. इस दौरान धोनी ने सात चौकों और एक छक्‍के की मदद से 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.