Advertisement

IPL 2022- CSK vs MI, खराब बैटिंग नहीं DRS की कमी से भी हारी चेन्नई, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कह दी यह बड़ी बात

IPL 2022- CSK vs MI, खराब बैटिंग नहीं DRS की कमी से भी हारी चेन्नई, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कह दी यह बड़ी बात

गुरुवार को वानखेड़े मैदान पर चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गए मैच में शुरुआती 2 ओवर तक DRS उपलब्ध नहीं था. इससे चेन्नई के बल्लेबाजों को अंपायर के फैसलों को चैलेंज करने का मौका नहीं मिला.

Updated: May 13, 2022 12:12 PM IST | Edited By: India.com Staff
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में खराब अंपायरिंग एक बार फिर सवालों के घेरे में है. गुरुवार को मुंबई और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में चेन्नई ने मैच की शुरुआती 2 ओवर में ही अपने 3 विकेट गंवा दिए. इनमें से 2 मौकों पर उसके बल्लेबाज DRS का इस्तेमाल करना चाहते थे लेकिन इस तकनीक के उपलब्ध न होने के चलते वे ऐसा नहीं कर पाए.

अंत में चेन्नई की टीम सिर्फ 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मुंबई ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी DRS के उपलब्ध न होने पर सवाल उठाए हैं उन्होंने इस 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि कुछ डिसीजन हमारे खिलाफ गए.

वानखेड़े स्टेडियम में शॉर्ट सर्किट की वजह से चेन्नई की पारी की पहली 10 गेंद तक डीआरएस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसका सीएसके को नुकसान हुआ. क्योंकि इस बीच कुछ फैसले उसके खिलाफ गए. चेन्नई के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अपने खिलाफ गए LBW के फैसले को नहीं बदलवा पाए, जबकि रीप्ले से लग रहा था कि डेनियल सैम्स की गेंद लेग स्टंप से बाहर निकल रही थी. रॉबिन उथप्पा भी जसप्रीत बुमराह के अगले ओवर में LBW आउट करार दिए गए और तब भी बल्लेबाज के बचने की संभावना दिख रही थी.

फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण था कि उस समय ऐसा हुआ. हम थोड़ा निराश थे, लेकिन यह भी खेल का हिस्सा है. उस समय कुछ फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए. निश्चित तौर पर यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत नहीं थी.'

मुंबई के हाथों पांच विकेट की हार से चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं भी समाप्त हो गईं, फ्लेमिंग हालांकि सकारात्मक पहलुओं पर गौर करना चाहते हैं.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement