×

रिटायरमेंट पर Dale Steyn बोले- भारत अद्भुत जगह है, यहां बॉलीवुड स्‍टार जैसा प्‍यार मिलता है

Dale Steyn ने मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 1, 2021 4:55 PM IST

साउथ अफ्रीका के स्‍टार तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन (Dale Steyn) ने मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद भारत में बिताए अपने समय को याद किया. स्‍टेन का मानना है कि भारत में क्रिकेट खेलते वक्‍त उन्‍हें यहां के फैन्‍स ने एक बॉलीवुड व हॉलीवुड स्‍टार की तरह महसूस करवाया. भारतीय फैन्‍स ने उन्‍हें पलकों पर बैठाए रखा, ऐसा दुनिया के किसी अन्‍य हिस्‍सों में नहीं होता है.

डेल स्‍टेन (Dale Steyn) पहले ही यह कह चुके थे कि वो टी20 विश्‍व कप खेलना चाहते हैं. उसके बाद संन्‍यास को लेकर निर्णय लेंगे लेकिन बीते कुछ सालों में लगातार चोट के चलते होने वाली परेशानी को देखते हुए उन्‍हें टी20 विश्‍व कप से पहले ही संन्‍यास लेना पड़ा है.

सैक्रिकेटमैग डॉट कॉम के साथ एक इंटरव्यू में स्टेन (Dale Steyn) ने कहा कि भारत एक अद्भुत जगह है! यह एक रॉक स्टार की तरह आपको महसूस कराता है. आपके साथ हॉलीवुड या बॉलीवुड स्टार की तरह व्यवहार किया जाता है. वहां के लोग क्रिकेट को पागलों की तरह देखते हैं.

स्टेन ने आगे कहा कि आप हवाई अड्डे पर जाओ या अभ्यास करने 10,000 लोग आपको देख रहे होते हैं. मुझे पता नहीं फिर मैं अपने जीवन में ऐसा अनुभव कर पाउंगा या नहीं.

उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग की बल्लेबाजी की सराहना की. स्टेन ने कहा कि सचिन और पोंटिंग अद्भुत बल्लेबाज थे. वे आपकी रणनीति को पहले से जान लेते थे और आपको वो आउट करने का मौका नहीं देते थे.

स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने 93 टेस्ट (439 विकेट), 125 वनडे (196 विकेट) और 47 टी20 (64 विकेट) मैच खेला है. स्टेन ने पहले ही अगस्त 2019 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने 2005 में सेंचुरियन में एशिया एकादश के खिलाफ अफ्रीका इलेवन के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था.

उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े, 39 रन देकर छह विकेट है जो उन्होंने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ लिए थे. उस सीरीज के दौरान स्टेन ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में ही बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. 2007 में, स्टेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था और अपने दूसरे गेम में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने तीन ओवर में दो रन देकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिया था.

TRENDING NOW

स्टेन (Dale Steyn) का आखिरी वनडे 2019 में श्रीलंका के खिलाफ था, जबकि पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबला उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था.