×

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच बन सकते हैं Daniel Vettori: रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के चीफ कोच एंड्र्यू मैकडॉनल्ड और डेनियल विटोरी इससे पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक साथ कोचिंग कर चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 3, 2022 3:51 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एंड्र्यू मैकडॉनल्ड को टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने के बाद अभ उनके सहायक स्टाफ की खोच शुरू कर दी है. इस बीच खबरें हैं कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियन विटोरी (Daniel Vettori) ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच (Australia Assistant Coach) नियुक्त किए जा सकते हैं. 43 वर्षीय विटोरी इस रेस में सबस आगे हैं. मंगलवार को द एज की एक रिपोर्ट में ये कहा गया है.

क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 4,500 से अधिक टेस्ट रन और 362 विकेट लेने वाले 43 वर्षीय पूर्व कीवी ऑलराउंडर उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल सीरीज के दौरान पाकिस्तान में थे, और रिपोटरें में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान नियमित रूप से राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे, जिससे मैकडॉनल्ड को उनका सहायक मिलने की संभावना है.

मैकडॉनल्ड और विटोरी ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच के रूप में भी काम किया था, जिसमें पूर्व गेंदबाजी कोच और न्यू जोसेन्डर मुख्य कोच थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट को एक साल के लिए स्थगित करने से पहले यह जोड़ी द हंड्रेड में बर्मिघम फीनिक्स के कोच बनने वाली थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व कीवी ऑलराउंडर जून के अंत में श्रीलंका दौरे के टेस्ट मैच घटक के रूप में जल्दी उपलब्ध हो सकते हैं, बशर्ते वह और सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) की सारी शर्तों को मान लें. मैकडॉनल्ड ने संकेत दिया है कि वह अपने सहायक कोचों के साथ अपनी सफेद गेंद की जिम्मेदारियों को साझा करने के खिलाफ नहीं हैं.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)