पहले एक बार कोविड-19 (Covid-19) की मार झेल चुकी दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) फ्रेंचाइजी फिर से इस वायरस की चपेट में आ गई है. खबरों की मानें तो दिल्ली टीम (Delhi Capitals) का हिस्सा एक नेट गेंदबाज कोराना वायरस से संक्रमित हो गया है. टीम के सभी सदस्य इस वक्त अपने-अपने कमरों में क्वारंटीन हैं. बताया जा रहा है कि आज होने वाले दिल्ली-चेन्नई मैच को स्थगित भी किया जा सकता है. आज का मैच चेन्नई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. इंडियन एक्सप्रेस अखबार की खबर के मुताबिक एक नेट गेंदबाज को कोराना हुआ है. उनके साथ रूम शेयर कर रहे एक अन्य गेंदबाज को भी अलग क्वारंटीन किया गया है.
आईपीएल के सूत्रों ने कहा, ‘‘आज सुबह एक नेट गेंदबाज का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया. खिलाड़ियों को कमरों में रहने के लिए कहा गया है.’’ आईपीएल 2022 के दौरान यह दूसरा मौका है जब दिल्ली की टीम को अलग-थलग रहने को मजबूर होना पड़ा है. इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट, ऑलराउंडर मिशेल मार्श, विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट तथा सहयोगी स्टॉफ के तीन अन्य सदस्यों सहित कुल छह सदस्यों का परीक्षण पॉजिटिव आया था. इसके चलते दिल्ली के पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैचों को पुणे के बजाय मुंबई में करवाया गया था.
आईपीएल ‘प्रोटोकॉल’ के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और अन्य सदस्यों को दूसरे दौर की जांच से गुजरना होगा और तब तक सभी सदस्यों को अपने-अपने कमरों में अलग-थलग रहना होगा.