×

T20 WC टीम से Yuzvendra Chahal की बेदखली पर सामने आया धनश्री का दर्द, 'तो जी बात ऐसी है कि...'

Yuzvendra Chahal के स्‍थान पर राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में जगह दी गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 9, 2021 8:32 PM IST

Dhanashree Verma Reacts on Yuzvendra Chahal Ouster From T20 World Cup Squad: सीमित ओवरों के क्रिकेट में बीते कुछ सालों से लगातार खेलते आ रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टी20 विश्‍व कप की टीम से एकाएक बाहर कर दिया गया. ऐसे में पत्‍नी धनश्री वर्मा प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाई. सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट के माध्‍यम से क्रिकेट और टी20 विश्‍व कप का नाम लिए बिना धनश्री ने कहा कि ये मुश्किल वक्‍त है जो गुजर जाएगा.

यूएई की पिचें स्पिन फ्रेंडली मानी जाती हैं. ऐसे में युजवेंद्र चहल का ना होना थोड़ा हैरान जरूर करता है लेकिन विराट कोहली और मुख्‍य चयनकर्ता चेतन शर्मा की टीम ने स्पिन डिपार्टमेंट में चार साल बाद रविचंद्रन अश्विन को मौका देने का निर्णय लिया. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर और अक्षर पटेल भी टी20 विश्‍व कप में स्पिनर के तौर पर खेलेंगे.

Dhanashree Verma instagram 6
Dhanashree Verma instagram 6

धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक स्‍टोरी के माध्‍यम से अपनी बात कही. धनश्री ने लिखा, “मां कहती है की ये वक्त भी गुजर जाना है. सर उठा के जियो क्योंकि हुनर और अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं. ये वक्त भी गुजर जाना है. गॉड इज ऑलवेज ग्रेट.”

TRENDING NOW

मुख्‍य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने युजवेंद्र चहल को बाहर किए जाने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि यूएई में हमें गेंदबाजी की जरूरत है जो ऑफ स्पिनर हो और तेज गति से गेंदबाजी कर सके. अश्विन इस रोल में सही बैठते हैं.