×

Sri Lanka Economic Crisis: सरकार विरोधी प्रदर्शन का हिस्‍सा बने सनत जयसूर्या, हाथ में पोस्‍टर लिए आए नजर

सनत जयसूर्या सरकार विरोधी प्रदर्शन का हिस्‍सा बने. श्रीलंका में इस वक्‍त पेट्रोल से लेकर दूध, फल सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 5, 2022 10:31 AM IST

आर्थिक संकट (Economic Crisis in Sri Lanka) के बीच सोमवार को श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्‍तान सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) भी विरोध प्रदर्शन का हिस्‍सा बने. श्रीलंका में इमरजेंसी लगा दी गई है. सरकार के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. लोगों का आरोप है कि सरकार की गलत नीतियों के चलते ही देश बर्बादी की ओर आगे बढ़ रहा है. जयसूर्या इन विरोध प्रदर्शनों का हिस्‍सा बने. तस्‍वीरों में सनत जयसूर्या को लोगों की भीड़ के साथ देखा जा सकता है. उनके हाथ में एक पोस्‍टर है. जिसपर लिखा है,  “श्रीलंका को आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखना होगा.”

लोगों के के विरोध प्रदर्शनों से श्रीलंका की सरकार भी डरी हुई है. शहरों में आर्मी की तैनाती की गई है. आपातकाल का ऐलान करने के बाद देश में कर्फ्यू लगा दिया गया ताकि लोगों के विरोध को दबाया जा सके. राष्‍ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने विपक्षी दलों से यह अपील की है कि वो आगे आएं और सरकार में शामिल होकर इस आर्थिक संकट से उबरने में सहयोग दें. इस वक्‍त श्रीलंका सरकार के पास पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए भी रुपये नहीं हैं.

भारत में आईपीएल का हिस्‍सा श्रीलंका के वरिष्‍ठ खिलाड़ी कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने ने भी लोगों की नाराजगी का खुलकर समर्थन किया है. कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने कहा, “आम लोगों की समस्‍याओं को देखते हुए दुख होता है. लोग इस वक्‍त काफी गुस्‍से में हैं, जिसका कुछ लोग गलत फायदा भी उठा रहे हैं. इस वक्‍त सभी को निजी और राजनीतिक दूरियां भुलाते हुए मिलकर देश के लिए काम करना होगा. ”

TRENDING NOW

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कहा, “श्रीलंका सरकार आम लोगों की परेशानियों को अनदेखा नहीं कर सकती. किसी को जेल में बंद कर देने से समस्‍या का समाधान नहीं निकलेगा. मुझे लोगों का समर्थन करने वाले वकीलों पर गर्व है.”