×

ENG vs BAN T20 World Cup 2021: बांग्लादेश की टीम में बड़ा बदलाव, Mohammad Saifuddin के स्थान पर ये खिलाड़ी शामिल

T20 World Cup 2021, England vs Bangladesh: मोहम्मद सैफुद्दीन पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके कारण इस खिलाड़ी को उनकी जगह पर लिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Oct 27, 2021, 02:02 PM (IST)
Edited: Oct 27, 2021, 02:02 PM (IST)

T20 World Cup 2021, England vs Bangladesh: टी20 विश्व कप में बांग्लादेश ने चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) की जगह पर तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन (Rubel Hossain) को टीम में शामिल किया है. टी20 विश्व कप की तकनीकी समिति ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच से पूर्व इस बदलाव को मंजूरी दी है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 से जुड़ी पृथकवास व्यवस्था के कारण टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी और रूबेल भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे.’’

सैफुद्दीन पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके कारण हुसैन को उनकी जगह पर लिया गया. हुसैन ने 20 टी20 सहित 159 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. खिलाड़ी को बदलने के लिये टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी मिलना आवश्यक है. इसके बाद ही खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है.

ICC T20 World Cup, Bangladesh Squad: सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमदुल्लाह (कप्तान), शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रूबेल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, लिट्टन दास, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद.

बता दें कि बांग्लादेश की टीम 27 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी. इंग्लैंड ने गत चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. ग्रुप एक के इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी होगा, लेकिन बांग्लादेश की टीम को उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खेलने का बेहतर अनुभव है.

TRENDING NOW

बांग्लादेश की टीम इस प्रारूप के विश्व कप में अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी. टीम 2007 के बाद से अब तक सिर्फ सात मैच जीत सकी है, जिसमें टेस्ट खेलने वाले देश (वेस्टइंडीज) के खिलाफ महज एक सफलता है.