×

ENG vs SA, T20 World Cup 2021: Rassie van der Dussen ने रचा इतिहास, टी20 विश्व कप में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

ENG vs SA, T20 World Cup 2021: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 189 रन बनाए, जिसमें रासी वैन डर डुसेन का बड़ा योगदान रहा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 6, 2021 10:03 PM IST

England vs South Africa, T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के खिलाफ 6 नवंबर को सुपर-12 के मुकाबले में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने विस्फोटक पारी खेली. डुसेन भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया. डुसेन ने 60 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 94 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. डुसेन टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) के नाम था, जिन्होंने साल 2007 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 90 रन की नाबाद पारी खेली थी.

इस फेहरिस्त में जस्टिन कैंप तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2007 में 89 रन की इनिंग खेली थी, जबकि जेपी ड्यूमिनी इसी टीम के विरुद्ध साल 2014 में 86 रन बनाए थे.

टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी:

94* रासी वैन डर डुसेन बनाम इंग्लैंड, 2021

90* हर्शल गिब्स बनाम वेस्टइंडीज, 2007

89* जस्टिन कैंप बनाम न्यूजीलैंड, 2007

86* जेपी ड्यूमिनी बनाम न्यूजीलैंड, 2014

79* एबी डिविलियर्स बनाम स्कॉटलैंड, 2009

इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 189 रन बनाए. रीजा हैंडिक्स महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने रासी वैन डर डुसेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की.

TRENDING NOW

यहां से डुसेन ने एडेन मार्करम के साथ अटूट शतकीय साझेदारी करते हुए साउथ अफ्रीका को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. डुसेन ने 60 बॉल में 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 94, जबकि मार्करम ने 25 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से मोईन अली और आदिल राशिद ने 1-1 शिकार किए.