This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
England vs India, 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच रद्द, फैंस को लगा झटका
England vs India, 5th Test: भारत ने शुरुआती 4 मुकाबलों में 2-1 से लीड बना रखी थी. इसी बीच शृंखला के पांचवें और अंतिम मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - September 10, 2021 2:24 PM IST

England vs India, 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर (Emirates Old Trafford, Manchester) में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है. भारतीय खेमे से लगातार कोरोना केस आने के बाद आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय खिलाड़ियों की ओर से इस मुकाबले को ना खेलने का फैसला लिया गया है. शुरुआती 4 मैचों में टीम इंडिया ने शृंखला में 2-1 से लीड बना रखी है. हालांकि अब तक सीरीज का नतीजा स्पष्ट नहीं है. बीसीसीआई और ईसीबी के बीच इसे लेकर लगातार चर्चा चल रही है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है. टीम में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में सक्षम नहीं है.’’
The ECB and BCCI have mutually decided to call off the fifth #ENGvIND Test, which was due to begin today.
Details 👇https://t.co/MIAkhQodzK
— ICC (@ICC) September 10, 2021
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट को लेकर अपने बयान में संशोधन किया है, जिसमें मेहमान टीम के मैच गंवाने के संदर्भ को हटा दिया गया है.
Following ongoing conversations with the BCCI, the ECB can confirm that the fifth LV= Insurance Test at Emirates Old Trafford, due to start today, will be cancelled.
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2021
TRENDING NOW
मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के बाद सहायक फिजियो योगेश भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था, लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक पृथकवास पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे.