×

England vs India, 5th Test: आईपीएल रही टेस्ट रद्द होने की वजह! Nasser Hussain के बयान ने मचाया हंगामा

England vs India, 5th Test: नासिर हुसैन के मुताबिक व्यस्त कार्यक्रम भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने का एक कारण रहा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 11, 2021 1:07 PM IST

England vs India, 5th Test: भारतीय खिलाड़ियों के मैनचेस्टर में टेस्ट खेलने से इनकार के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया. टॉस से कुछ देर पहले पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया. इसकी बड़ी वजह भारतीय खेमे में बढ़ते कोरोना मामले थे, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन इसकी कुछ और ही वजह मानते हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के मुताबिक व्यस्त कार्यक्रम भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने का एक कारण रहा.

डेली मेल के लिए अपने कॉलम में हुसैन ने शनिवार को लिखा, “निश्चित रूप से, उन्हें (दर्शकों को) अपना पैसा वापस मिल जाएगा, लेकिन उन्हें कोई मैच देखने को नहीं मिलेगा. यात्रा और आवास के लिए प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी. इन्होंने एक अच्छी सीरीज का अंतिम मुकाबला मिस किया.”

उन्होंने कहा, “यह वह जगह है जहां हम अभी क्रिकेट की दुनिया में हैं, क्योंकि एक व्यस्त कार्यक्रम है और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी सामने है. जैसे ही कोविड का मामला भारतीय कैंप में आया, कुछ निर्णय उस टूर्नामेंट के बारे में भी थे. यह याद रखा जाना चाहिए कि भारत इस टेस्ट मैच की स्थिति को लेकर हमेशा सतर्क रहा है.”

नासिर हुसैन के मुताबिक बीसीसीआई के लिए आईपीएल जरूरी है. बोर्ड संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईपीएल के करीब पांचवें टेस्ट की स्थिति को लेकर बहुत खुश नहीं था.

TRENDING NOW

हुसैन ने कहा, “आपको याद होगा कि उन्होंने इसे स्थानांतरित करने का प्रयास किया था. आईपीएल उनके लिए महत्वपूर्ण है. इसे बस होना है और इसलिए जब कोई टीम इस तरह से मैच से बाहर हो जाती है, तो यह टेस्ट टिकट धारकों के लिए एक अपरिहार्य लेकिन दुखद है.”