×

England vs India: बुक लॉन्च में उमड़ी भारी भीड़, भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं पहना मास्क, पूर्व क्रिकेटर का खुलासा

England vs India: बुक लॉन्च में उमड़ी भारी भीड़, भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं पहना मास्क, पूर्व क्रिकेटर का खुलासा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 15, 2021 3:18 PM IST

England vs India: भारतीय खेमे में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच रद्द कर ना पड़ा था, जिसने सभी फैंस को खासा निराश किया. भारतीय टीम पहले 4 मैचों में 2-1 से लीड हासिल कर चुकी थी. ऐसे में इंग्लैंड के लिए अंतिम टेस्ट बेहद महत्वपूर्ण था. मुकाबला रद्द होने के बाद इंग्लिश मीडिया ने बुक लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को दोषी ठहराया था, लेकिन पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोशी (Dilip Doshi) ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है.

दिलीप दोशी ने कहा है कि लंदन में किताब लांच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों ने मास्क नहीं पहना था. दिलीप दोशी ने बताया कि कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ थी, जिसके चलते अधिकतर खिलाड़ी 5-10 मिनट से ज्यादा नहीं रुके. बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम ने इस इवेंट में शामिल होने के लिए बोर्ड से इजाजत नहीं मांगी थी.

इंडिया अहेड के हवाले से दोशी ने कहा, “मैं पुस्तक विमोचन के अवसर पर उपस्थित था. मुझे वास्तव में ताज समूह द्वारा आमंत्रित किया गया था. बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति,और टीम इंडिया के खिलाड़ी थोड़ी देर के लिए वहां मौजूद थे,और मैं यह देखकर चौंक गया कि उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था.”

उन्होंने कहा, “समाज को मास्क पहनना है या नहीं, यह अनिवार्य है या नहीं यह राजनेताओं द्वारा तय किया जाता है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फैसला किया कि डबल टीकाकरण कार्यक्रम के कारण इंग्लैंड काफी सुरक्षित है और यहां बहुत से लोगों को टीका लगाया गया है.”

दोशी ने कहा, “इसे देखने के दो तरीके हैं. यह जीवन का एक पहलू है. अगर मैं होता तो मैं निश्चित रूप से कहता मास्क पहनो, इसलिए नहीं कि मुझे दूसरों पर भरोसा नहीं है बल्कि मैं खुद को संक्रमित होने से रोक रहा हूं.”

TRENDING NOW

दिलीप दोशी ने आगे संकेत दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी ओल्ड ट्रैफर्ड मैच को रद्द करने का कारण हो सकता है. दोशी ने कहा, “मैं आज पहले अपने एक प्रिय मित्र माइकल होल्डिंग से बात कर रहा था और उन्होंने मुझसे कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आखिरी टेस्ट नहीं चाहता था. इसलिए, उनका मूल सुझाव यह था कि आईपीएल और इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट के बीच पर्याप्त समय छोड़कर ओवल टेस्ट के बाद दौरा समाप्त हो जाना चाहिए. लेकिन मेरा मानना है कि ईसीबी ऐसा नहीं चाहता था और हो सकता है कि उन्होंने पांचवें टेस्ट पर जोर दिया हो.” (भाषा इनपुट के साथ)