×

England vs India: James Anderson ने कहे Jasprit Bumrah को अपशब्द! Shardul Thakur ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

"हम एंडरसन पर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसा कुछ जो लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान हुआ और द ओवल तक चला."

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 17, 2021 5:19 PM IST

England vs India: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच नोंकझोंक देखने को मिली थी, जिसने काफी तूल भी पकड़ा था. इस मामले में जसप्रीत बुमराह के साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने खुल कर बात की है. शार्दुल ने मुताबिक उनसे कहा गया कि जेम्स एंडरसन ने जसप्रीत बुमराह को अपशब्द कहे.

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने बुमराह की 10 गेंदें खेली थीं. बुमराह ने एंडरसन का विकेट लेने के लिए बाउंसर फेंके. एंडरसन किसी तरह बुमराह का ओवर निकाल सके थे, जिसके बाद उन्हें मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बना लिया.

शार्दुल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “हम एंडरसन पर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसा कुछ जो लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान हुआ और द ओवल तक चला. मुझे बाद में बताया गया कि एंडरसन ने बुमराह से कुछ ऐसा कहा, जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था. मुझे बताया गया कि उन्होंने (इंग्लैंड की टीम) बुमराह को अपशब्द कहे थे.”

शार्दुल ने आगे कहा कि भारतीय टेलेंडर्स को अक्सर इस तरह की गेंदों के साथ निशाना बनाया जाता है और इसलिए, उनके लिए प्रतिद्वंद्वी टीमों के निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी उसी रणनीति से निशाना बनाना उचित है.

TRENDING NOW

शार्दुल ने कहा, “जब हम विदेशों में जाते हैं तो हमारे टेलेंडर्स को भी बाउंसर का सामना करना पड़ता है. ऑस्ट्रेलिया में नटराजन को मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस द्वारा बाउंसर फेंके गए थे, जबकि उन्हें पता था कि इस व्यक्ति ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है.”