This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
England vs Pakistan, 1st ODI: एक ही मुकाबले में 6 खिलाड़ियों का डेब्यू, युवाओं को मिला 'गोल्डन चांस'
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 8 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है. पहले ही मुकाबले में 6 खिलाड़ियों ने वनडे डेब्यू किया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - July 8, 2021 6:52 PM IST

England vs Pakistan, 1st ODI: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 8 जुलाई को कार्डिफ ( Sophia Gardens, Cardiff) में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. तीन मुकाबलों की शृंखला के शुरुआती मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इस मुकाबले में खास बात ये रही कि एक ही मैच में 6 खिलाड़ियों को वनडे डेब्यू का मौका मिला है. इनमें 5 इंग्लैंड, जबकि 1 खिलाड़ी पाकिस्तान का है.
इंग्लैंड के खेमे में जैक क्राले (Zak Crawley), ब्रायडन कार्से (Brydon Carse), लुइस ग्रेगरी (Lewis Gregory), फिलिप साल्ट (Philip Salt) और जॉन सिंपसन (John Simpson) डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील (Saud Shakeel) अपना पदार्पण मैच खेल रहे हैं.
Phil Salt, Zak Crawley, John Simpson, Lewis Gregory and Brydon Carse are making their ODI debuts for England 👏#ENGvPAK pic.twitter.com/EDZXz7R1wk
— ICC (@ICC) July 8, 2021
बता दें कि इंग्लैंड की मुख्य टीम के कई खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए, जिससे उसे कामचलाऊ टीम के साथ उतरना पड़ है, जिसके चलते बेन स्टोक्स को टीम की कमान सौंपी गई है.
Toss news from Cardiff 👇
England have opted to bowl in the first #ENGvPAK ODI. Which team are you backing? pic.twitter.com/smiKJZyGFq
— ICC (@ICC) July 8, 2021
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है (England vs Pakistan, 1st ODI Playing XI) –
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शोएब मकसूद, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ
TRENDING NOW
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, डेविड मालन, जैक क्रॉली, जेम्स विंस, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉन सिम्पसन (डब्ल्यू), लुईस ग्रेगरी, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्से, शाकिब महमूद, मैथ्यू पार्किंसन.