×

ENG vs SL: जोस बटलर ने आखिरी गेंद पर छक्‍के से पूरा किया शतक, 'सोच रहा था गेंदबाज कहां डालेगा..'

ENG vs SL: जोस बटलर ने सोमवार को टी20 विश्‍व कप 2021 का पहला शतक जड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 2, 2021 9:23 AM IST

England vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्‍व कप के मुकाबले में सोमवार शाम को जोस बटलर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाकर अपना शतक पूरा किया. यह इस विश्‍व कप का पहला शतक है. एक वक्‍त पर मैच में ऐसा लग रहा था कि इंग्‍लैंड की पारी डगमगा गई है लेकिन जोस बटलर ने कप्‍तान इयोन मोर्गन के साथ मिलकर धीरज नहीं खोया और अंत तक बल्‍लेबाजी की. यही वजह रही कि इंग्‍लैंड ने मैच के दौरान श्रीलंका को 164 रनों का बड़ा लक्ष्‍य दिया. बटलर ने मैच के बाद कहा कि धीरज नहीं खोने से उनकी टीम मैच में ये शानदार प्रदर्शन कर पाई.

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड की टीम ने पावरप्‍ले के छह ओवरों के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. टीम ने तबतक केवल 36 रन ही बनाए थे. फिर बटलर और मोर्गन के बीच 112 रनों की अहम साझेदारी बनी. बटलर ने अपनी पारी में छह चौकों और छह छक्‍कों की मदद से 67 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए.

England vs Sri Lanka: जोस बटलर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि धीरज नहीं खोने से मैं यह पारी खेल रहा. शुरू में कठिनाई हो रही थी लेकिन मोर्गन के साथ साझेदारी अच्छी रही . स्पिनरों का सामना करना मुश्किल हो रहा था लेकिन हमने बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया .’’

TRENDING NOW

छक्का लगाकर शतक पूरा करने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अनुमान लगाने की कोशिश कर रहा था कि वह कैसी गेंद डालेगा. मैं बिल्कुल शांत था लेकिन लंबे समय से क्रीज पर डटे होने के कारण मैं वह शॉट खेल सका.’’