This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Navjot Singh Sidhu ही नहीं, रोडरेज मामले में सामने आ चुका इन खिलाड़ियों का भी नाम
साल 1998 में Navjot Singh Sidhu रोडरेज मामले में फंसे थे. सिद्धू के अलावा भी कुछ भारतीय क्रिकेटरों का नाम रोडरेज केस में सामने आ चुका है, जिसमें अंबाती रायडू का नाम शामिल है.
Written by India.com Staff
Last Published on - February 3, 2022 1:20 PM IST

उच्चतम न्यायालय भारत के पूर्व क्रिकटेर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के खिलाफ रोडरेज के 31 साल मामले पर सुनाई गई सजा की गुरुवार को समीक्षा करने जा रहा है. नवजोत सिद्धू पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा था. साल 1998 में पटियाला में पार्किंग विवाद के बीच सिद्धू और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह संधू की 67 वर्षीय गुरनाम सिंह के साथ कहासुनी हो गई. इस झगड़े के बीच बुजुर्ग की मौत हो गई. अदालत ने सिद्धू को तीन साल की सजा सुनाई, जिसके बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की, जहां उनकी सजा पर रोक लगा दी गई.
नवजोत सिंह सिद्धू को सुनाई गई थी तीन साल की सजा
शीर्ष अदालत ने 15 मई, 2018 को इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के उस फैसले को दरकिनार कर दिया था, जिसमें उन्हें गैर इरादतन हत्या का दोषी करार देकर तीन साल कैद की सजा सुनायी गई थी. हालांकि, शीर्ष अदालत ने सिद्धू को एक वरिष्ठ नागरिक को चोट पहुंचाने का दोषी माना था. कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सिद्धू को शीर्ष अदालत ने 65 साल के बुजुर्ग को ‘जान बूझकर नुकसान पहुंचाने’ के अपराध का दोषी ठहराया था, लेकिन उन्हें जेल की सजा से बख्श दिया गया. उस वक्त सिद्धू पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा था. नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा भी इन भारतीय क्रिकेटरों का नाम रोडरेज मामले में सामने आ चुका है…

…जब मंत्री के बॉडीगार्ड ने अतुल वासन को पीटा
पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन (Atul Wassan) साल 2011 में रोडरोज का शिकार हुए थे. गुड़गांव टोल प्लाजा के नजदीक उस वक्त मंत्री का काफिला गुजर रहा था. अतुल वासन ने बाईं ओर से ओवरटेक किया, जिसके बाद एक कार ने उनका पीछा शुरू कर दिया. टोल प्लाजा पर मंत्री के बॉडीगार्ड ने अतुल वासन की कार रुकवाई और उन्हें बाहर घसीटकर जमकर पीटा.
#WATCH: Cricketer Ambati Rayudu seen in scuffle with a man allegedly after argument over rash driving in Hyderabad (Unverified video source) pic.twitter.com/r1pdq5Lh9g
— ANI (@ANI) August 31, 2017
कार से उतरकर अंबाती रायडू कर चुके बुजुर्ग के साथ मारपीट
साल 2017 में उस वक्त भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) टीम से बाहर चल रहे थे. रोड़ पर एक बुजुर्ग ने उनकी ड्राइविंग का विरोध किया. इससे अंबाती रायडू काफी नाराज हो गए और उन्होंने ड्राइविंग सीट से उतरकर बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था.

नशे में धुत्त युवकों से उलझे मोहम्मद शमी
साल 2017 में ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ भी रोडरेज मामला हो चुका है. उस वक्त मोहम्मद शमी काटजू नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच नशे में धुत्त तीन युवक वहां आ गए और कार खड़ी करने पर शमी को टोका. जब केयरटेकर शमी की मदद को आया, तो युवकों ने केयरटेकर के साथ मारपीट शुरू कर दी.
TRENDING NOW
युवक 15 मिनट बाद वापस लौटे और जबरदस्ती शमी के अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश करने लगे. इसके बाद शमी को पुलिस बुलानी पड़ी और युवकों को गिरफ्तार किया गया.