×

PCB Hall of Fame: वकार यूनिस हॉल ऑफ फेम शामिल, बोले- गर्व महसूस कर रहा हूं

वकार यूनिस को लाहौर में खेले जा रहे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के तीसरे दिन PCB के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. इस मौके पर उनकी मां और पत्नी भी मौजूद थीं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 24, 2022 3:22 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनिस (Waqar Younis) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया. यूनिस को लाहौर में खेले जा रहे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS Test) टेस्ट के दूसरे दिन इस सम्मान से नवाजा गया. उनके पूर्व बॉलिंग जोड़ीदार वसीम अकरम (Wasim Akram) पहले से ही इस क्लब में शामिल थे. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद यूनिस ने कहा कि वह गर्व महसूस कर रहे हैं.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में यूनिस को उनकी मां ने सुंदर पट्टिका दी. इस मौके पर उनकी पत्नी भी साथ थीं. यूनिस ने एक बयान में कहा, ‘मैं अपनी मां और पत्नी के साथ पीसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. वास्तव में, मेरी मां से सुंदर पट्टिका प्राप्त करना एक सम्मान की बात थी, जो संतोषजनक क्रिकेट यात्रा में मेरी प्रेरणा रही हैं. उनके आशीर्वाद के बिना, मैं एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में इतना हासिल नहीं कर पाता.’

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1506595960830541827?s=20&t=zbR5sqGQrnfyT7009L0JzA

1989 से 2003 तक अपने करियर में, दा्एं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज यूनिस ने 373 टेस्ट विकेट और 416 एकदिवसीय विकेट लिए. टेस्ट में, यूनिस ने न्यूजीलैंड (70), जिम्बाब्वे (62), श्रीलंका (56), वेस्टइंडीज (55) और इंग्लैंड (50) के खिलाफ 50 या अधिक विकेट लिए.

एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 84 विकेट लिए, इसके बाद न्यूजीलैंड (79), वेस्टइंडीज (60), दक्षिण अफ्रीका (58), भारत (37), इंग्लैंड (30), ऑस्ट्रेलिया (29) और जिम्बाब्वे (23) विकेट प्राप्त किए हैं.

यूनिस ने कहा, ‘पाकिस्तान के लिए खेलना एक सपने के सच होने जैसा था और मैं अभी भी पाकिस्तान की जर्सी पहने का हर एक पल को संजोता हूं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के 19 साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस सम्मान से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं.’

राष्ट्रीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच यूनिस ने गद्दाफी स्टेडियम में सात टेस्ट खेले और अक्टूबर 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 86 रन देकर सात विकेट लेकर कुल 29 विकेट लिए. उसी स्थान पर 12 एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1996 में नीदरलैंड के खिलाफ 26 विकेट पर चार विकेट लेकर कुल 14 विकेट लिए है.’

TRENDING NOW

(इनपुट: एजेंसी)