×

फैन्‍स Virat से केवल अर्धशतक की उम्‍मीद नहीं करते, सलमान बट बोले- Rohit को वनडे कप्‍तान बनाने से होगा फायद

Virat Kohli ने बीते दो सालों से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 9, 2021 11:30 AM IST

पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज सलमान बट (Salman Butt) का कहना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे की कप्‍तानी सौंपना अच्‍छा कदम है. ऐसा करने से विराट कोहली (Virat Kohli) का वर्कलोड कम होगा और वो फिर से पहले की तरह शतक लगाने लगेंगे. साल 2017 में विराट को उस वक्‍त सीमित ओवरों के क्रिकेट में कप्‍तानी सौंपी गई थी जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान कप्‍तानी छोड़ दी थी. विराट कोहली ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वो टी20 वर्ल्‍ड 2021 के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्‍तानी छोड़ देंगे. इस निर्णय के बाद विराट ने अभी एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. अब उन्‍हें 50 ओवरों के क्रिकेट की कप्‍तानी से भी मुक्‍त कर दिया गया है.

रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारत ने 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से आठ में उन्‍हें जीत मिली है. सलमान बट (Salman Butt) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, “ये जानकार मुझे जरा भी हैरानी नहीं हुई. इस बारे में मुझे पहले से पता था. इस बात की कोई तुक नहीं बनती कि कोई व्‍यक्ति केवल टी20 में कप्‍तानी करे. आप लाल गेंद के क्रिकेट और सफेद गेंद के क्रिकेट को अलग-अलग करके देख सकते हो. भारत ज्‍यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेलता है. वो वनडे क्रिकेट पर ही ज्‍यादा फोकस रखता है. विराट का वर्कलोड कम करने के लिए उन्‍हें वनडे कप्‍तानी से हटाना जरूरी था.”

सलमान बट (Salman Butt) ने कहा, “यह एक अच्‍छा कदम है. आप देखेंगे कि काम का दबाव कम होने के चलते विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन में सुधार आएगा. भारत साल भर में काफी अधिक क्रिकेट खेलता है. दबाव उस वक्‍त बढ़ जाता है जब पूरी दुनिया की नजर उन पर रहती है. लोग केवल ये बात करते हैं कि विराट रन नहीं बना रहे हैं. लोगों के लिए विराट द्वारा केवल अर्धशतक बनाना मायने नहीं रखता.”

TRENDING NOW