×

गुजरात टाइटंंस के मैथ्‍यू वेड बनें IPL खिताब जीतने वाले 16वें ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

मैथ्‍यू वेड का बल्‍ला इस आईपीएल सीजन पूरी तरह से शांत रहा. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम गुजरात टाइटंंस खिताब जीतने में सफल रही.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 30, 2022 6:17 PM IST

आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को मात देकर अपने पहले खिताब पर कब्‍जा किया. गुजरात के टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज मैथ्‍यू वैड (Matthew Wade) का बल्‍ला इस टूर्नामेंट के दौरान शांत रहा. उन्‍होंने 10 मैचों में महज 16 की औसत से 157 रन बनाए. बीते साल टी20 विश्‍व कप 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया की जीत के नायक रहे वेड ने उम्‍मीद नहीं की थी कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन इतना खराब रहेगा. वेड भले ही भारत में फ्लॉप रहे हों लेकिन इसके बावजूद वो ऑस्‍ट्रेलिया के 16वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्‍सा हैं.

वेड इस सीजन एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए. उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 35 रन रहा. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्‍होंने 23 चौके और दो छक्‍के लगाए.राजस्‍थान के खिलाफ खिताबी मैच में वेड महज आठ रन ही बना पाए. इस बात की संभावना बेहद प्रबल है कि अगले आईपीएल सीजन से पहले गुजरात फ्रेंचाइजी उन्‍हें ड्रॉप कर दे. आइये हम आपको उन 16 क्रिकेटर्स के नाम बताते हैं जिन्‍होंने आईपीएल खिताब जीता है.

TRENDING NOW

आईपीएल जीतने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की लिस्‍ट

  1. 2008: शेन वार्न  (कप्‍तान), शेन वॉटसन (राजस्‍थान रॉयल्‍स)
  2. 2009: एडम गिलक्रिस्‍ट (कप्‍तान , एंड्रयू साइमंड्स, रियान हैरिस (डैकन चार्जर्स)
  3. 2010: मैथ्यू हेडन, डग बोलिंगर (चैन्‍नई सुपर किंग्‍स)
  4. 2011: माइक हसी, डग बोलिंगर (चैन्‍नई सुपर किंग्‍स)
  5. 2012: ब्रेट ली (कोलकाता नाइटराइडर्स)
  6. 2013: मिचेल जॉनसन (मुंबई इंडियंस)
  7. 2016: डेविड वार्नर (कप्‍तान), मोइसेस हेनरिक्स, बेन कटिंग (सनराइजर्स हैदराबाद)
  8. 2017: मिचेल जॉनसन (मुंबई इंडियंस)
  9. 2018: शेन वॉटसन (चेन्‍नई सुपर किंग्‍स)
  10. 2020: नॉथन कूल्‍टर नाइल (मुंबई इंडियंस)
  11. 2021: जोश हेजलवुड (चेन्‍नई सुपर किंग्‍स)
  12. 2022: मैथ्‍यू वेड (गुजरात टाइटंस)