×

IPL 2021: कुर्सी पर रस्सी से बंधकर कहां कैद हो गए Virat Kohli, खुद बयां की पूरी दास्तां

आईपीएल (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बाहर होने के प्लेऑफ से बाहर हो जाने के बाद उसके कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह कुर्सी पर रस्सी से बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. आखिर भारतीय टीम के कप्तान को कुर्सी पर बांधने के हिमाकत...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 15, 2021 6:01 PM IST

आईपीएल (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बाहर होने के प्लेऑफ से बाहर हो जाने के बाद उसके कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह कुर्सी पर रस्सी से बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. आखिर भारतीय टीम के कप्तान को कुर्सी पर बांधने के हिमाकत भला कौन कर सकता है. विराट ने इसका भी जवाब दिया है.

आपको बता दें यह न तो कोई विज्ञापन की शूटिंग है और न ही कोई प्रैंक. इसके अलावा यह उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) या किसी दोस्त द्वारा किया गया कोई हंसी-ठिठोल भी नहीं है. मोटी रस्सी से बंधे हुए विराट कोहली ने अपनी यह तस्वीर अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर शेयर की है.

https://twitter.com/imVkohli/status/1448898761250381824?s=20

दरअसल इस तस्वीर के कैप्शन में विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मामले को बयां किया है. दरअसल यह तस्वीर विराट कोहली ने प्रतीकात्मक तौर पर इस्तेमाल की है. लेकिन वह और उनका परिवार और साथी खिलाड़ी या यूं कहें कि पूरा इंटरनेशनल खेल जगत इस बंधन में बीते करीब डेढ़ साल से बंधा है.

दुनिया भर में कोरोना महामारी आने के बाद खेल के हालात जो बदल गए हैं विराट ने उसे बयां करने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा, ‘बबल में खेलकर कुछ ऐसा ही महसूस होता है.’ दरअसल कोरोना महामारी के अस्तित्व में आने के बाद अब जो भी खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं वह एक कड़े बायो बबल में हो रही हैं.

इस बबल में सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ी कुछ दिन क्वॉरंटीन में बिताने के बाद कोरोना निगेटिव जांच के बाद ही बबल में शामिल होते हैं और इस दौरान वह बबल के बाहर किसी शख्स से मिल नहीं सकते.

भारतीय टीम और उसके खिलाड़ी पिछले साल आईपीएल 2020 से ही लंबे समय से बार-बार एक बबल से दूसरे बबल में शिफ्ट होते रहे हैं. पिछले साल टीम इंडिया समेत दुनिया के कई दूसरे खिलाड़ी आईपीएल में बबल में थे.

इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई. फिर इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली और इसके बाद उसने आईपीएल का पहला हाफ भी बबल में ही बिताया.

आईपीएल के पहले हाफ में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गए थे तो इसके बाद कुछ खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड का दौरा आ गया, जबकि की अन्य भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गए.

इंग्लैंड दौरे से आने के बाद एक बार फिर खिलाड़ी आईपीएल के बायो बबल में हैं और इसके बाद अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेंगे. खिलाड़ियों, कोचिंग और सपॉर्टिंग स्टाफ के सदस्यों के लिए लगातार बबल के बाहर के लोगों से दूरी बनाए रखना आसान नहीं होता.

TRENDING NOW

ऐसे में विराट कोहली ने बबल में रहने की तकलीफ को कुछ इस अंदाज में बयां किया है. उनका मानना है कि बायो बबल में समय बिताना कुछ ऐसा है, जैसे मानों किसी ने उन्हें इस मोटी रस्सी से बांधकर कहीं बैठा दिया हो.