×

ICC Cricket World Cup Super League, Points Table: इंग्‍लैंड का विश्‍व कप 2023 खेलना लगभग तय, 5वें स्‍थान पर पहुंचा आयरलैंड

ICC Cricket World Cup Super League, Points Table: टॉप-6 टीमों और मेजबान देश को ही विश्‍व कप 2023 में सीधे प्रवेश मिलेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 14, 2021 4:19 PM IST

ICC Cricket World Cup Super League Points Table, Updated 14 July

आईसीसी वर्ल्‍ड कप सुपर लीग प्‍वाइंट्स टेबल में पाकिस्‍तान को 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद इंग्‍लैंड (England vs Pakistan) की टीम ने नंबर-1 की अपनी जगह को और मजबूत कर लिया है. हालांकि 15 में से नौ मैच जीतकर इंग्‍लैंड 95 अंक प्राप्‍त कर लिए हैं. इंग्लिश टीम ने विश्‍व कप 2023 में अपनी जगह लगभग पक्‍की कर ली है.

तय नियम के अनुसार आईसीसी सुपर लीग प्‍वाइंट्स टेबल की टॉप छह टीमों को सीधे आईसीसी विश्‍व कप 2023 में जगह मिल जाएगी. इसके अलावा मेजबान देश को भी विश्‍व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा. अन्‍य छह देशों को क्‍वालिफायर राउंड पास करने के बाद ही विश्‍व कप में प्रवेश का मौका मिलेगा.

बांग्‍लादेश छह में से पांच जीत के साथ दूसरे, ऑस्‍ट्रेलिया छह में से चार जीत के साथ तीसरे और पाकस्तिान नौ में से चार जीत के साथ चौथे स्‍थान पर है. नेटरनरेट के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया पाकिस्‍तान से आगे है.

ICC Cricket World Cup Super League Points Table, Updated 14 July

आयरलैंड की टीम ने मंगलवार को अपने घर पर साउथ अफ्रीका (Ireland vs South Africa) को वनडे मुकाबले में मात दी, जिसकी मदद से वो अब 11 में से तीन जीत के साथ सुपर लीग प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर आ गए हैं. भारतीय टीम छह में से तीन जीत के साथ 10वें अंक पर है. हालांकि विश्‍व कप 2023 का मेजबान होने के कारण भारत को इससे खास फर्क नहीं पड़ेगा.

TRENDING NOW

जिम्‍बाब्‍वे की टीम 13वें व आखिरी स्‍थान पर है. इसके अलावा श्रीलंका नौ में से एक मैच जीतकर 12वें, साउथ अफ्रीका पांच में से एक मैच जीतकर 11वें स्‍थान पर बना हुआ है.