This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
ICC Mens T20 World Cup Qualifier: जो विराट कोहली-रोहित शर्मा ना कर सके, वो UAE के इस खिलाड़ी ने कर दिखाया
ICC Mens T20 World Cup Qualifier में यूएई के सलामी बल्लेबाज Muhammad Waseem ने शतकीय पारी खेली. इसी के साथ वसीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की.
Written by India.com Staff
Last Published on - February 25, 2022 2:35 PM IST

ICC Mens T20 World Cup Qualifier A 2022, United Arab Emirates vs Ireland, Final: आयरलैंड और युनाइटेड अरब अमीरात के बीच 24 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर-ए का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें यूएई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में मोहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मोहम्मद वसीम ने 66 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड के खिलाफ वसीम का दूसरा शतक रहा. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ईविन लुईस (Evin Lewis) भी भारत के खिलाफ दो टी20 सेंचुरी ठोक चुके हैं.
खराब शुरुआत के बावजूद आयरलैंड ने बनाए 159 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की पारी 20 ओवरों में 159 रन पर सिमट गई. टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने 19 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से हैरी टैक्टर ने 37 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को संभाला. टैक्टर के अलावा शेन गेटकेट ने टीम के खाते में 30 रन जोड़े. विपक्षी टीम की ओर से जहूर खान और रोहन मुस्तफा ने 3-3 शिकार किए.
मोहम्मद वसीम-रोहन मुस्तफा के बीच दमदार साझेदारी, यूएई की आसान जीत
इसके जवाब में यूएई ने 8 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली. यूएई ने चौथे ओवर में चिराग सूरी (3) और अरविंद (0) का विकेट गंवा दिया, जिसके बाद मोहम्मद वसीम ने रोहन मुस्तफा के साथ तीसरे विकेट के लिए 141 रन जुटाकर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया.
🤯 Breathtaking. One of the great associate T20I innings!
💯 Muhammad Waseem joins the elite with his second T20I century.
📺 Watch the full highlights as UAE defeated Ireland to win the 2022 ICC Men’s T20 World Cup Qualifier A Final: https://t.co/8DMl9DuRvP#T20WorldCup pic.twitter.com/bPGekCgm7W
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 25, 2022
मोहम्मद वसीम ने 66 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली, जबकि रोहन ने 37 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से एंडी मैकब्रेन ने 1, जबकि जोशुआ लिटिल ने 2 शिकार किए.
TRENDING NOW
https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/INDvsSL_T20_Prediction.mp4/INDvsSL_T20_Prediction.mp4