This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
टॉप-10 में Shaheen Afridi, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लगाई लंबी छलांग
ICC Rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को बड़ा फायदा मिला है. गेंदबाजों की लिस्ट में शाहीन टॉप-10 में पहुंच चुके हैं.
Written by India.com Staff
Last Published on - April 6, 2022 4:36 PM IST

ICC Rankings: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) जैसे तेज गेंदबाजों को फायदा मिला है. बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में बाबर आजम और विराट कोहली (Virat Kohli) क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर बने हुए हैं, जबकि इमाम उल हक (Imam Ul-Haq) ने 7 पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरा पायदान अपने नाम कर लिया है.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौथे पायदान पर मौजूद हैं, जबकि क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) पांचवें स्थान पर हैं. रॉस टेलर (Ross Taylor) को तीन पायदान का नुकसान हुआ है. वहीं आरोन फिंच भी तीन स्थान नीचे आ गए हैं.
शाहीन अफरीदी ने लगाई जबरदस्त छलांग, ट्रेंट बोल्ट नंबर-1 वनडे गेंदबाज
वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजों की लिस्ट देखें, तो शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने हालिया प्रदर्शन के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने के लिए भारी बढ़त हासिल की है. अफरीदी ने आठ स्थान की बढ़त बनाई और अब वह न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के शीर्ष पर रहने वाली सूची में सातवें स्थान पर हैं. शीर्ष पर ट्रेंट बोल्ट और दूसरे स्थान पर क्रिस वोक्स मौजूद हैं.
🔸 Shaheen Afridi continues to climb
🔸 Imam-ul-Haq makes significant gains
Pakistan players make major movements in the @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings for ODIs and Tests after #PAKvAUS series 📈
Details 👉 https://t.co/zoY06jyBJ3 pic.twitter.com/dxVyiF78oK
— ICC (@ICC) April 6, 2022
टेस्ट में पैट कमिंस नंबर-1 बॉलर
TRENDING NOW
टेस्ट की बात करें, तो गेंदबाजी लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अभी भी सूची में शीर्ष पर हैं, इसके बाद दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और तीसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा, जो बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए अनुपलब्ध हैं, एक स्थान फिसलकर अब चौथे नंबर पर आ गए हैं, साथ ही शाहीन अफरीदी ने एक स्थान की छलांग लगाई है.