×

ICC Test Rankings: भारत फिर बना टेस्‍ट क्रिकेट का बादशाह, दूसरे स्‍थान पर खिसकी कीवी टीम

भारत के पास अब आईसीसी टेस्‍ट रेंकिंग के लिए (ICC Test Rankings) 124 रेंटिंग हो गई हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 6, 2021 1:18 PM IST

ICC Test Rankings: न्‍यूजीलैंड पर बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्‍तानी वाली ये टीम एक बार फिर नंबर-1 टेस्‍ट टीम बन गई है. पहले स्‍थान पर मौजूद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2019-21 जीतने वाली न्‍यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) अब दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है. भारत के पास 124 रेटिंग हो गए हैं जबकि कीवियों के पास 121 रेटिंग हैं. तीन रेटिंग के अंतर के साथ भारत ने  मेहमानों को दूसरे स्‍थान पर धकेल दिया है. वहीं, अगर अंकों की बात की जाए तो भारत के पास पिछले 28 मैचों में 3,445 अंक हैं. दूसरे स्‍थान पर मौजूद न्‍यूजीलैंड के पास 3,021 अंक हैं. 108 रेंटिंग के साथ ऑस्‍ट्रेलिया तीसरे और 107 रेटिंग के साथ इंग्‍लैंड की टीम चौथे स्‍थान पर है. पांचवें स्‍थान पर पड़ोसी देश पाकिस्‍तान है.

TRENDING NOW

भारत की टीम ने आज मुंबई (ICC Test Rankings) के वानखेड़े स्‍टेडियम में खत्‍म हुए टेस्‍ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में न्‍यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत को मैच में 372 रनों से जीत मिली. रनों के अंतर के लिहाज से देखा जाए तो ये भारत के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया दूसरी सबसे बड़ी जीत साल 2007 में दिल्‍ली में हुए मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका को 337 रनों से मात दी थी. 2016 में भारत ने इंदौर टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को 321 रनों से भी हरा चुका है. हालांकि वर्ल्‍ड क्रिकेट की बात की जाए तो साल 1928 में इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को ब्रिसबेन में खेले गए मुकाबले में 675 रनों के अंतर से हराया था.