×

ICC women ODI Rankings: विश्‍व कप से हुए बाहर, फिर भी मिताली-झूलन को रैंकिंग में हुआ फायदा

भारतीय महिला टीम आईसीसी महिला विश्‍व कप 2022 से बाहर हो चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया का सफर खत्‍म हो गया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 29, 2022 6:17 PM IST

ICC Women ODI Rankings: आईसीसी ने महिला विश्‍व कप 2022 के बीच मंगलवार को ताजा महिला वनडे रैंकिंग जारी रही. खासबात यह है कि कप्‍तान मिताली राज (Mithali Raj) छठे स्‍थान पर पहुंच गई हैं. उन्‍हें दो पायदन का फायदा हुआ है. स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपनी सधी हुई बल्‍लेबाजी के चलते 10वें स्‍थान पर बरकरार हैं. गेंदबाजी की बात की जाए तो झूलन गोस्‍वामी (Jhulan Goswami) को दो स्‍थान का फायदा हुआ है और वो पांचवें पायदान पर आ गई हैं. विश्‍व कप में भारतीय महिला टीम का सफर खत्‍म हो चुका है. फिलहाल सेमीफाइनल दौर के मैच खेले जा रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के अंतिम लीग मैच में अर्धशतक जड़ने वाली मिताली ने रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स और इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को पीछे छोड़ा. भारतीय कप्तान के लिए हालांकि यह मैच दिल टूटने के साथ समाप्त हुआ क्योंकि उनकी टीम अंतिम गेंद तक चले मुकाबले को हारकर विश्व कप से बाहर हो गयी थी.

गेंदबाजों की रैंकिंग में झूलन दक्षिण अफ्रीका की मैरिजाने कप और अयाबोंगा खाका की जोड़ी को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गयी.उन्होंने हालांकि हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अपना नौवां स्थान इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट को गंवा दिया. झूलन अब 217 रेटिंग अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं, जबकि हमवतन दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर हैं.

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट, जिन्होंने मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (433) बनाए हैं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर है.