×

ICC Women’s World Cup 2022: विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, Emma Lamb समेत इन खिलाड़ियों को मौका

England Women announce ICC Women's World Cup Squad, विश्व कप-2022 में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 5 मार्च से करेगी. यह टीम पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेलेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 10, 2022 4:58 PM IST

England Women announce ICC Women’s World Cup Squad: आईसीसी महिला विश्व कप-2022 की शुरुआत 4 मार्च से होगी, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले आगामी विश्व कप के लिए ऑफ स्पिनर चार्ली डीन (Charlie Dean) और बल्लेबाज एम्मा लैम्ब (Emma Lamb) को टीम में शामिल किया गया है. एम्मा अब सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) और लॉरेन विनफील्ड-हिल (Lauren Winfield-Hill) के लिए बैकअप होंगी. दूसरी ओर, चार्ली ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था और बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन के बाद वह दूसरी स्पिन विकल्प होंगी.

5 मार्च से इंग्लैंड के अभियान की शुरुआत

इंग्लैंड अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत संयोग से 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में करेगा. घरेलू सरजमीं पर 2017 विश्व कप जीतने वाली टीम से हीथर, टैमी, कैथरीन, नेट, अन्या और डैनी 2022 की टीम में हैं.

इंग्लैंड के पास दो ट्रैवलिंग रिजर्व

टीम के पास तेज गेंदबाज लॉरेन बेल और ऑफ स्पिनर मैडी विलियर्स के रूप में दो ट्रैवलिंग रिजर्व भी हैं. इंग्लैंड की टीम से, जो महिला एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं, लेग स्पिनर सारा ग्लेन और बल्लेबाज मैया बाउचर विश्व कप के लिए जगह बनाने में असमर्थ रही.

ICC Women’s World Cup 2022 Full Schedule
ICC Women’s World Cup 2022 Full Schedule (PC- ICC)

इंग्लैंड ने गत चैंपियन के रूप में 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप में प्रवेश किया. हीथर नाइट की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में महिलाओं की एशेज गंवा दी, जिसमें एकदिवसीय मैचों में 3-0 से हार भी शामिल है.

महिला विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम:

TRENDING NOW

हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टोन, टैश फरांट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैम्ब, नेट साइवर, अन्या श्रुबसोल, लॉरेन विनफील्ड-हिल और डैनी व्याट. ट्रैवलिंग रिजर्व: लॉरेन बेल और मैडी विलियर्स.