×

Womens WC 2022, INDW vs AUSW: हार के बावजूद Mithali Raj ने हासिल किया मुकाम, इस मामले में नंबर-1

ICC Womens WC 2022, INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को विश्व कप मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. मिताली राज ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया.

ICC Womens World Cup 2022, India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया ने भारत (INDW vs AUSW) को ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ महिला विश्व कप-2022 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 5वीं जीत दर्ज की. यह टीम अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. भले ही भारतीय टीम मुकाबला हार गई, लेकिन कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. मिताली महिला वर्ल्ड कप में सर्वाधिक फिफ्टी जड़ने वाली संयुक्त रूप से नंबर-1 खिलाड़ी बन चुकी हैं.

मिताली राज ने की डेबी हॉकले की बराबरी

मिताली राज ने 96 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने 12 बार विश्व कप में अर्धशतक जड़ा है. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड की पूर्व क्रिकेट डेबी हॉकले (Debbie Hockley) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

तीन अर्धशतक के दम भारत ने बनाए 277 रन

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए. भारत की ओर से मिताली राज (68) के अलावा यास्तिका भाटिया ने 59, जबकि हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 57 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से डार्सी ब्राउन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

शतक से चूकीं मैग लैनिंग, ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली. रशेल हेन्स ने 43, जबकि एलिसा हेली ने 72 रन बनाए. वहीं कप्तान मैग लैनिंग 107 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हुईं. भारत की ओर से पूजा वस्त्राकार ने 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि मेघना सिंह और स्नेह राणा को 1-1 विकेट मिले.

trending this week