×

IND A vs SA A Test Day 2: अर्धशतक से चूके Prithvi Shaw, दूसरे दिन की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका के पास लीड

IND A vs SA A Test Day 2: भारत ए ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन पृथ्वी शॉ का विकेट गंवा दिया है. टीम फिलहाल 384 रन से पिछड़ रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 25, 2021 9:30 AM IST

South Africa A vs India A, 1st unofficial Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीमों के बीच ब्लोमफोंटेन में पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 1 विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका ने 509/7 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की थी. ऐसे में भारत फिलहाल 384 रन पीछे है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 14 के स्कोर तक एर्वी (0) और वेन टॉन्डर (0) के रूप में दो झटके लग चुके थे. इसके बाद कप्तान पीटर मलान ने टोनी जॉर्जी के साथ तीसरे विकेट के लिए 217 रन जोड़े.

जॉर्जी ने 18 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद कप्तान ने जे स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.

स्मिथ ने टीम के खाते में 52 रन जोड़े, जबकि मलान ने 19 चौकों की मदद से 163 रन बनाए. इनके अलावा केशिले (नाबाद 72) और जॉर्ज लिंडे (51) टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. भारत की तरफ से नवदीप सैनी और अर्जन नागवासवाला ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि उमरान मलिक और राहुल चाहर को 1-1 सफलता हाथ लगी.

इसके जवाब में पृथ्वी शॉ और कप्तान प्रियांक पांचाल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 13.5 ओवरों में 80 रन की साझेदारी की. शॉ 45 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

TRENDING NOW

पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन बल्लेबाजी के लिए उतरे और दिन की समाप्ति तक कप्तान के साथ 45 रन की साझेदारी की. पांचाल 99 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 45, जबकि ईश्वरन 27 रन बना चुके हैं. साउथ अफ्रीका को एकमात्र सफलता सिंपाला ने दिलाई है.