×

IND vs IRE, U19 WC 2022: भारत ने आयरलैंड को 174 रन से रौंदा, सुपर लीग स्टेज में प्रवेश

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अंग क्रृष रघुवंशी और हरनूर सिंह ने शानदार शुरुआत दिलाई. भारत ने सलामी जोड़ी के दम पर 307 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 20, 2022 8:54 AM IST

ICC Under 19 World Cup 2022, India U19 vs Ireland U19, 15th Match, Group B: भारत ने अंडर-19 विश्व कप के 15वें मैच में आयरलैंड को 174 रन से रौंदकर सुपर लीग स्टेज में अपनी जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में विपक्षी टीम महज 133 रन पर ढेर हो गई. अब भारत ने ग्रुप-बी का अपना तीसरा मैच 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ खेलना है, जिसके बाद अगला दौर शुरू होगा.

सलामी जोड़ी ने दिलाई शानदार शुरुआत, भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अंग क्रृष रघुवंशी और हरनूर सिंह ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 164 रन जोड़े. रघुवंशी 79 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हरनूर ने 88 रन की पारी खेली.

राज बावा ने कप्तान निशांत संधू के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. बावा ने 42 रन की पारी खेली, जबकि संधू 36 रन बनाकर आउट हुए. विपक्षी टीम की ओर से मुजमिल शेरजाद ने सर्वाधिक 3 शिकार किए.

शुरुआत से लड़खड़ाई आयरलैंड, सिर्फ 133 रन पर ऑलआउट

TRENDING NOW

इसके जवाब में आयरलैंड की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई. 66 के स्कोर तक टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए. विपक्षी टीम की ओर से स्कॉट मैक्कबेथ ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि जोशुआ कॉक्स ने 28 रन टीम के खाते में जोड़े. टीम महज 133 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से गर्व सांगवान, गौतम और कौशल तांबे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.