अगर टी20 विश्व कप और IPL के बीच में भारत को ब्रेक मिलता तो नतीजे कुछ और ही होते: भरत अरुण
अफगानिस्तान पर न्यूजीलैंड की जीत के साथ भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2021 से बाहर हो गई है.
IND vs NAM, ICC T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप के बाद कार्यकाल पूरा कर रहे भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) का मानना है कि आईपीएल और टी20 विश्व कप के बीच क्रिकेटर्स को थोड़ा आराम मिल जाता तो टीम का प्रदर्शन अलग ही दर्जे का होता। भरत चाहते हैं कि बायो-बबल से थोड़ा आराम मिलने पर टीम अच्छा प्रदर्शन करती।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान भरत अरुण (Bharat Arun) ने कहा, “खिलाड़ी बीते छह महीने से लगातार खेल रहे हैं. वो अपने घर भी नहीं गए हैं. मुझे लगता है कि अगर टीम को आईपीएल सस्पेंड होने के बाद ब्रेक मिल जाता तो अच्छा रहता.”
भरत अरुण ने कहा, “छह महीने से टीम बबल में है. इससे फर्क पड़ता है. शायद आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के बीच में छोटा ब्रेक मिलता तो इन लड़कों से काफी अच्छा प्रदर्शन लिया जा सकता था.”
भरत अरुण ने मैच में टॉस को भी काफी अहम बताया. अरुण ने कहा, “मुझे लगता था कि इस प्रकार की परिस्थिति में टॉस का नतीजों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. यहां टॉस ने अनुचित फायदा पहुंचाया. पहली पारी में बल्लेबाजी और दूसरी पारी में बल्लेबाजी में काफी अंतर है. इस प्रकार के शॉर्ट फॉर्मेट में ऐसा नहीं होना चाहिए.”
युजवेंद्र चहल को नहीं चुने जाने के सवाल पर भरत अरुण (Bharat Arun) ने कहा, “मैं इसपर ज्यादा जवाब नहीं देना चाहूंगा. ये सेलेक्श का मुद्दा है जिसका निर्णय सेलेक्टर करते हैं. हम केवल उसी टीम के साथ खेल सकते हैं जो दी जाती है.”
COMMENTS