×

IND vs NZ 3rd T20I Probable 11: आज रोहित शर्मा कर सकते हैं कुछ बदलाव, ऐसा होगा भारत का प्‍लेइंग-11 !

IND vs NZ 3rd T20I Probable 11: भारतीय टीम पहले ही शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीवी सीरीज पर कब्‍जा कर चुकी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 21, 2021 9:06 AM IST

IND vs NZ 3rd T20I Probable Playing-XI of Team India: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में आज टी20 सीरीज क तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है. पहले दो मैचों को अपने नाम कर टी20 सीरीज पर कब्‍जा कर चुकी रोहित शर्मा की टीम आज कीवियों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. अब ये सवाल उठता है कि आखिरी टी20 मैच के दौरान क्‍या रोहित-राहुल द्रविड़ की जोड़ी टीम में कोई बदलाव करना चाहेगी. आइये हम आपको बताते हैं कि आज टीम इंडिया किस प्रकार के प्‍लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.

रोहित शर्मा-केएल राहुल करेंगे ओपनिंग

कप्‍तान रोहित शर्मा आज अपने रेगुलर पार्टनर केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने के लिए आ सकते हैं.  हालांकि इस बात की भी संभावना है कि सीरीज जीतने के बाद दोनों में से किसी एक ओपनर को आराम दिया जाए ताकि रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा को मौका दिया जा सके.

सूर्यकुमार-श्रेयस अय्यर का खेलना तय

चोट से वापसी के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर को टीम मैनेजमेंट अभी और मौके देना चाहेगा. सूर्यकुमार का नंबर-3 पर खेलना भी तय माना जा रहा है.

रिषभ पंत के बाद वेंकटेश अय्यर को मौका

टीम मैनेजमेंट ने रांची टी20 मुकाबले में वेंकटेश अय्यर को अच्‍छी शुरुआत मिलने के बाद ऊपरी क्रम में खिलाया था. हालांकि यह जरूरी नहीं की हर बार भारत को ऐसी ही शुरुआत मिले. ऐसे में वेंकटेश अय्यर निचले क्रम में ही खेलेंगे. रिषभ पंत नंबर पांच पर बल्‍लेबाजी करेंगे. जिसके बाद ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मौका दिया जाएगा.

स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट

स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में आज युजवेंद्र चहल की वापसी हो सकती है. टी20 वर्ल्‍ड कप में नजर अंदाज किए गए चहल के साथ आज रविचंद्रन या अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका दिया जा सकत है.

भारत की तेज बैट्री

TRENDING NOW

रोहित शर्मा अपने तेज गेंदबाजी क्रम में ज्‍यादा बदलाव करना नहीं चाहेंगे. आज के मैच में हर्षल पटेल का खेलना तय है. बाकी दो तेज गेंदबाजों के रूप में दीपक चाहर के साथ आवेश खान को मौका दिया जा सकता है. ऐसा संभव है कि भुवनेश्‍वर कुमार को आज आराम दिया जाए.