×

IND vs NZ Test: पिच कवर्स से ढकी हुई है, टिम साउदी की भविष्‍यवाणी- मुंबई में गेंद होगी स्विंग

टिम साउदी की टीम कानपुर टेस्‍ट ड्रॉ कराने के बाद मुंबई में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 2, 2021 5:59 PM IST

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच होने वाला मुंबई टेस्‍ट (IND vs NZ Mumbai Test) का पहला दिन बारिश से प्रभावित रह सकता है. पिच इस वक्‍त भी कवर्स से ढकी हुई है. ऐसे मे कीवी टीम के उपकप्‍तान टिम साउदी (Tim Southee) का मानना है कि यहां तेज गेंदबाजों को अच्‍छी खासी स्विंग मिलेगी. कानुपर में शानदार प्रदर्शन से साउदी उत्‍साहित हैं और उनका मानना है कि वो मुंबई टीम उनकी टीम जीत दर्ज कर सकती है.

टिम साउदी (Tim Southee)  से पूछा गया कि भारी बारिश के कारण पिच से गेंदबाजों को कितनी मदद मिलेगी, उन्होंने कहा,‘‘ कुछ कहा नहीं जा सकता. हमें इंतजार करना होगा. हमें इसके अनुकूल ढलना होगा. कवर बिछे होने से स्विंग मिल सकती है.’’

‘‘ विकेट काफी समय से कवर के नीचे हैं. देखते हैं कि कल कैसा रहता है. उम्मीद है कि गैरी और केन इसका मुआयना करेंगे. यह अलग तरह की चुनौती है लेकिन विकेट कैसा भी हो, हमें उसके अनुकूल ढलना होगा.’’

वेगनेर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ केन और गैरी अगले 24 घंटे में इस पर फैसला लेंगे. दोपहर में विकेट को देखकर और मौसम के अनुसार ही फैसला लिया जायेगा.’’ साउदी (Tim Southee)  ने कहा कि मुंबई टेस्ट उनकी टीम के लिये नयी चुनौती होगा.  ‘‘ कानपुर में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन अब वह बीत चुका है. अब हमें नयी चुनौती का सामना करना है.’’

TRENDING NOW

दूसरे टेस्‍ट मैच से भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) प्‍लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि उनके आने पर उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे को बाहर बैठना पड सकता है. अगर रहाणे को बाहर नहीं किया गया तो मयंक अग्रवाल का बली का बकरा बनना तय है. ऐसी स्थिति में चेतेश्‍वर पुजारा ओपनिंग करते नजर आएंगे.