This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs NZ: DRS पर भी अंपयार के गलत निर्णय का शिकार हुए Virat Kohli, देखें Video
मैदानी अंपायर के आउट देते ही विराट कोहली ने अपने निर्णय पर DRS मांगा था. लेकिन टीवी अंपायर ने भी गलती कर दी.
Written by India.com Staff
Last Published on - December 3, 2021 3:01 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) यहां अंपायर के गलत निर्णय का शिकार हो गए. यहां एक नहीं बल्कि दो-दो अंपायरों से गलती हो गई. विराट एजाज पटेल (Ajaz Patel) की गेंद पर LBW आउट हो गए. विराट की पारी की यह चौथी ही गेंद थी, जो बल्ले का अंदरुनी किनारा लेते हुए पैड पर टकराती दिखी थी. लेकिन अंपायर ने यहां उन्हें आउट करार दिया.
विराट कोहली (Virat Kohli) बखूबी जानते थे कि यह गेंद उनके बल्ले से टकराकर पैड पर लगी है. इसलिए उन्होंने नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े अपने साथी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से राय-मशविरा भी नहीं किया और सीधे डीआरएस (DRS) मांग लिया. विराट निश्चिंत थे कि यहां अंपायर से गलती हुई है और तीसरा अंपायर कैमरे में इसे देखकर पकड़ लेगा और यह आउट का निर्णय पलट दिया जाएगा.
लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पहले मैदानी अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने उन्हें आउट करार दिया और फिर तीसरे अंपायर वीरेंदर शर्मा ने काफी जांच परख के बाद यह पाया कि उनके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है, जिससे यह निर्णय बदला जा सके. इसलिए टीवी अंपायर को फील्ड अंपायर के निर्णय को सही मानते हुए विराट कोहली को आउट करार देना होगा.
https://twitter.com/NeelsNishchay/status/1466690188696977408?s=20
अंपायर का यह निर्णय देखकर हर कोई हैरान था. कैमरे में साफ पता लग रहा था कि गेंद विराट के बल्ले से टकराने के बाद पैड की ओर गई और उससे जा टकराई. लेकिन अंपायर ने कहा कि यह कोई पुख्ता सबूत नहीं बन पा रहा है. विराट ने मायूस होकर पहले मैदान पर खड़े दूसरे अंपयार नितिन मेनन को अपनी बात समझाने की कोशिश की. लेकिन नितिन के बस में अब कुछ नहीं था और विराट मायूस होकर पवेलिनय लौट गए.
https://twitter.com/CricCrazyNIKS/status/1466689386846691328?s=20
टीवी कॉमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने इसे खराब अंपायरिंग करार देते हुए कि विराट कोहली साफतौर पर आउट नहीं थे. विराट भी बखूबी यह बात जानते थे और इसलिए उन्होंने पवेलियन लौटते हुए सीमा रेखा पर लगे एडरवटाइज क्यूब पर बैट मारते देखा गया.पवेलियन जाने के बाद विराट ने इसकी शिकायत कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से मिलकर अपनी बात कही और द्रविड़ भी इस पर हैरान थे.
TRENDING NOW
इस बीच भारत को विराट के रूप में यह तीसरा झटका लगा था. 80 के स्कोर पर यह तीसरा विकेट गिरा. भारत को तीनों ही झटके 80 के स्कोर पर लगे और तीनों ही विकेट पर एजाज पटेल ने अपना नाम लिखा.