×

हनुमा विहारी को बाहर करने से Gavaskar नहीं हैं हैरान, ‘वो चयनकर्ताओं की सोच से भी निकल गए हैं, ये है वजह

हनुमा विहारी ने अपना आखिरी मैच साल की शुरुआत में सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 14, 2021 10:05 PM IST

India vs New Zealand: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया गया. लंबे समय से भारतीय टेस्‍ट स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को इस सीरीज से बाहर कर रास्‍ता दिखा दिया गया है. पूर्व भारतीय कप्‍तान सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) चयनकर्ताओं के इस फैसले से हैरान नहीं हैं. उनका कहना है कि लंबे समय से बल्‍लेबाजी नहीं करने के कारण वो चयनकर्ताओं की सोच और दिमाग से भी बाहर हो गए हैं. विहारी ने अपना आखिरी मैच साल की शुरुआत में सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अधिकांश बड़े क्रिकेटर्स के चोटिल होने के कारण उन्‍हें प्‍लेइंग-11 में मौका दिया गया था.

सुनील गावस्‍कर को विहारी को बाहर करने में कुछ भी अलग नजर नहीं आया. स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा, “सच कहूं तो मुझे हैरानी नहीं हुई. विहारी (Hanuma Vihari) को इसलिए बाहर कर दिया गया क्‍योंकि उन्‍होंने अन्‍य के मुकाबले लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है. वो आईपीएल में नहीं खेले. दिखाने के लिए बीते तीन चार महीनों में उनके पास जरा भी प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट नहीं है. उनके स्‍थान पर जिन लोगों को मौका दिया गया है उन्‍होंने कुछ क्रिकेट खेला है. ये जरूरी नहीं कि उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट खेला है या नहीं. शायद यही वजह है कि उन्‍हें मौका दिया गया है.”

सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, “बहुत बार हमने देखा है कि आईपीएल के दौरान प्रदर्शन चयन समिति को किसी खिलाड़ी को मौका देने के लिए मजबूर करता है. हनुमा विहारी ने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है. इसलिए वो चयन समिति की सोच और दिमाग में नहीं रहे.”

TRENDING NOW

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को बाहर किया गया है लेकिन टीम में श्रेयस अय्यर, केएस भरत, जयंत यादव और प्रसिद्ध कृष्‍णा को मौका दिया गया है. विराट कोहली पहले टेस्‍ट मैच के दौरान आराम करेंगे. इस दौरान विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे. इस मैच के लिए चेतेश्‍वर पुजारा को टीम का उपकप्‍तान बनाया गया है.