×

T20 World Cup में भारत पर पाकिस्तान की जीत आज भी गर्व महसूस कराती है: Shaheen Afridi

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा- उस दिन हमनें जिस ढंग से क्रिकेट खेली उसे हम ही जानते हैं. हम सभी को एक दूसरे के पर भरोसा था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 1, 2022 1:46 PM IST

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) आज भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भारत के खिलाफ मिली जीत के खुमार से बाहर नहीं निकल पाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके देश की भारत पर यह जीत आज भी उन्हें गर्व महसूस कराती है. आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार मात दी है. इससे पहले वह कभी भी भारत को न तो वनडे और न ही टी20 वर्ल्ड कप में कभी हरा पाया था.

इस बार यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को दुबई में दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी के बेहतरीन बॉलिंग प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने यहां 10 विकेट से यह मैच अपने नाम किया था.

अफरीदी ने सोमवार को क्रिकबज से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा दिन था. बहुत सारे लोग भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच देखते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें क्रिकेट पसंद नहीं है. जब मैं उस जीत को देखता हूं, तो मुझे बहुत गर्व होता है. हां, हम उस खुशी को देख सकते हैं. हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए लेकिन हमने भारत के खिलाफ उस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और मैं अगले वर्ल्ड कप में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.’

21 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्हें ‘2021 के लिए आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ नामित किया गया था. सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी पाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर के रूप में वे सामने आए. उन्होंने कहा कि टीम के युवाओं ने भारत के खिलाफ मैच देखा था.

उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को छोड़कर अधिकांश खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेल रहे थे और हमारे लिए उनके साथ खेलना एक अवसर था. हमने जिस तरह की क्रिकेट खेली, यह हम ही जानते हैं. हमें एक-दूसरे पर विश्वास था. कप्तान की भूमिका महत्वपूर्ण है और उन्होंने (बाबर आजम) मुझे और टीम का बहुत समर्थन किया.’

अफरीदी ने कहा कि उस दिन विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ उनकी रणनीति धीमी बाउंसर से उन्हें सरप्राइज देने की थी, जबकि केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खिलाफ उन्होंने दोनों को आउट करने के लिए गेंद को पिच किया था.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)