This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs SA, 2nd Test: शार्दुल ठाकुर ने 5 विकेट हॉल लेकर वांडर्स में रच दिया इतिहास, एलीट क्लब का बने हिस्सा
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक के बाद एक साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को आउट कर भारत की मैच में जबर्दस्त वापसी कराई.
Written by India.com Staff
Last Published on - January 4, 2022 6:24 PM IST

India vs South Africa, 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक बड़ा कीतिमान अपने नाम किया. ठाकुर ने पांच विकेट हॉल लेकर मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को बाहर निकाला. इसके साथ ही वो वांडर्स क्रिकेट मैदान (The Wanderers Stadium, Johannesburg ) में ऐसा करने वाले चुनिंदा भारतीय गेंदबाजों की श्रेणी में आ गए हैं. इससे पहले तक कुल पांच भारतीय गेंदबाज ही ऐसा कर पाए थे. मौजूदा टीम का हिस्सा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी पिछले साउथ अफ्रीका दौरे पर साल 2018 में ये कारनामा करके दिखाया था.
अनिल कुंबले सबसे आगे
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने सबसे पहले जोहान्सबर्ग के वांडर्स में साल 1992-93 के दौरे के दौरान पांच विकेट हॉल लिया था. उन्होंने पारी में 53 रन देकर छह विकेट निकाले थे. कुंबले की यह पारी इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि वांडर्स की विकेट तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करती है. स्पिर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होता. वो ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय स्पिनर हैं.
श्रीनाथ और श्रीसंत ने भी लिया पांच विकेट हॉल
कुंबले के बाद साल 1996-97 में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान तेज गेंदबाज जवगल श्रीनाथ ने वांडर्स के मैदान में पांच विकेट हॉल लिया था. उन्होंने 104 रन देकर पांच विकेट निकाले थे. अगली बार इस मैदान पर यह कारनामा करने में 10 साल का वक्त लगा. एस श्रीसंत ने 2006-07 में 54 रन देकर पांच विकेट निकाले थे.
शमी-बुमराह भी नहीं हैं पीछे
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी पीछे नहीं हैं. साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान जोहान्सबर्ग के वांडर्स में शमी और बुमराह दोनों ने ही पांच विकेट निकाले थे. बुमराह ने 54 रन देकर पांच विकेट निकाले जबकि शमी ने महज 29 रन देकर ही पांच विकेट झटक लिए थे.
TRENDING NOW