×

शार्दुल ठाकुर रन नहीं बनाते हैं तो गेंदबाज के रूप में भी उनकी जगह नहीं बनती: आकाश चोपड़ा

IND vs SA 2nd Test: आकाश चोपड़ा की माने तो शार्दुल ठाकुर के स्‍थान पर आखिरी टेस्‍ट मैच में उमेश यादव या ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 4, 2022 2:50 PM IST

भारती टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने के काफी करीब हैं. जिस तरह से वो बल्‍लेबाजी (IND vs SA Test) कर रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि टीम मैनेजमेंट उनके स्‍थान पर अतिरिक्‍त तेज गेंदबाज को मौका देने पर विचार कर सकता है. जोहान्‍सबर्ग टेस्‍ट के दौरान कमेंट्री करत हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, “मेरे पास शार्दुल ठाकुर के लिए सवाल है. अबतक वो यहां तीन बार आउट हुए हैं, जिसमें  से दो बार उन्‍होंने कैच प्रैक्टिस करवाई और एक बार वो बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे.”

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “शार्दुल ठाकुर टीम में हैं क्‍योंकि वो बल्‍लेबाजी कर सकते हैं. अन्‍यथा वो चौथे गेंदबाज के रूप में भी अपनी जगह नहीं बना पाएंगे. उनके स्थान पर उमेश यादव या इशान शर्मा की जगह बनती है. अगर वो रन नहीं बनाते हैं तो ये दूसरा बदलाव होगा जो हम टीम में देखेंगे. लिहाजा आज और कल का खेल शार्दुल के लिए काफी कठोर होने वाला है. हो सकता है कि अगले मैच में उन्‍हें मौका भी नहीं मिले.”

“भारत खुश है क्‍योंकि हमारे लिए रविचंद्रन अश्विन ने 46 रनों का अहम योगदान दिया. ये उनके लिए भी रन बनाना जरूरी है क्‍योंकि रवींद्र जडेजा की वापसी के बाद उनके लिए जगह बनाए रख पाना भी इतना आसान नहीं होगा.”

TRENDING NOW

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “आमतौर पर अश्विन उतनी ही विकेट निकालते है जितनी जड्डू निकालते हैं. ऐसे में दोनों के बीच अंतर क्‍या है. अगर आप बराबर विकेट लेते हो तो फिर यह देखा जाएगा कि कौन ज्‍यादा रन बनाता है. 200 में से 46 रन बनाना उसी तरह से है जब कोई खिलाड़ी 400 में से शतक जड़ता है.”