×

IND vs SA, 3rd ODI: तीसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं Virat Kohli, इसे मिलेगा मौका!

IND vs SA 3rd ODI, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने अब तक कुल 51 रन बनाए हैं. दूसरे वनडे मैच में कोहली शून्य पर आउट हुए थे, जिसके बाद अब उन्हें तीसरे मुकाबले से बाहर रखा जा सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 23, 2022 10:14 AM IST

India vs South Africa, 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन स्थित न्यूलैंड्स में वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जाना है, जिसमें टीम इंडिया सम्मान बचाने उतरेगी. साउथ अफ्रीका ने टेस्ट शृंखला जीतने के बाद एकदिवसीय सीरीज पर भी 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है. ऐसे में अब टीम इंडिया के पास खोने के लिए सिर्फ ‘सम्मान’ ही है. सीरीज के इस आखिरी मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया जा सकता है.

इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

विराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच में 51 रन बनाए थे, जबकि दूसरे वनडे मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके. अब तीसरे मैच में विराट कोहली के स्थान पर रितुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है. विराट कोहली समेत जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इस मैच में आराम दिया जा सकता है. पहले दो मैचों की असफलता के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ अगले मैच में जयंत यादव और दीपक चाहर को आजमा सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज झटक सके महज 3 विकेट

पहले दोनों मैच में भारतीय टीम की रणनीति पूरी तरह विफल रही. बल्लेबाज बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां निभाने में नाकाम रहे, जबकि जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी भारतीय गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. इन दोनों मैच में बुमराह केवल 3 विकेट चटका सके हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने सीरीज का पहला मैच 31 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद मेजबान टीम ने 7 विकेट से दूसरा मैच अपने नाम किया.

India Full Squad: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन , भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी.

TRENDING NOW

South Africa Full Squad: टेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जानेमन मलान, सिसांडा मगाला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेने.