×

IND vs SA ODI: Washington Sundar को हुआ कोरोना, वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर

वाशिंगटन सुंदर बीते 10 महीने से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. चोट के चलते वो टीम से बाहर हुए थे. तभी से उन्‍हें वापसी का इंंतजार था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 11, 2022 4:31 PM IST

TRENDING NOW

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले केएल राहुल की कप्‍तानी वाली टीम के लिए बुरी खबर आई. बताया जा रहा है कि स्पिनर वाशिंगटन सुंदर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है. वो फिलहाल एकांतवास में हैं. माना जा रहा है कि वाशिंगटन का अब वनडे सीरीज मे खेल पाना मुश्किल है. चयनकर्ताओं ने उन्‍हें लंबे समय के बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट मे जगह दी है. वाशिंगटन सुंदर ने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच बीते साल मार्च में खेला था. इसके बाद से ही वो चोट के चलते टीम से बाहर रहे. बीते दिनों उन्‍होंने विजय हजारे ट्रॉफी के माध्‍मय से प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की.