×

IND vs SA- साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत में से एक: Mark Boucher

पहले टेस्ट में हार के बाद क्रिकेट पंडितों और मीडिया ने हमारी की भविष्यवाणी तक कर दी थी लेकिन हमने टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टीम को मात दी: कोच मार्क बाउचर

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 14, 2022 10:13 PM IST

साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) भारत के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश और संतुष्ट नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि कई क्रिकेट पंडितों और मीडिया समूहों ने पहले ही हमारी हार की भविष्यवाणी कर दी थी और हमने तीनों टेस्ट में टॉस गंवाने के बावजूद इस सीरीज में जीत दर्ज की है. बाउचर ने कहा हमने वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टीम से पहले टेस्ट में हार से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की है. ऐसे में यह जीत साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ सफलता में एस एक है.

बाउचर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पहले टेस्ट मैच को बुरी तरह से हारने के बाद वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच को जीतना बेहद ही शानदार रहा.’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारी शीर्ष पांच जीत में से एक होनी चाहिए. सीरीज से पहले हमारी जो स्थिति थी और मैदान के बाहर की बातों के बावजूद ऐसा अच्छा नतीजा हासिल करना बेहतरीन है.’

इस जीत को मनोबल बढ़ाने वाला करार देते हुए बाउचर ने कहा, ‘जिस तरह से पूरी टेस्ट सीरीज खेली गई थी वह कठिन संघर्ष थी. कुछ अच्छा क्रिकेट हुआ. यह साउथ अफ्रीका में खेली गई सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीज में से एक होनी चाहिए.’

https://twitter.com/OfficialCSA/status/1482012151581708291?s=20

इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका ने डीन एल्गर की कप्तानी में सिर्फ 6 मैच खेले थे और सेंचुरियन के मैदान पर टीम छह महीने के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मैच के लिए उतरी थी. उन्होंने कहा, ‘इस जीत से मनोबल बहुत बढ़ेगा. इतने कम समय में इन खिलाड़ियों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया वह बहुत ही खास है.’

पिछले दोनों टेस्ट में एल्गर के नेतृत्व में अनुभवहीन टीम ने उछाल भरी परिस्थितियों में 200 से अधिक के मुश्किल लक्ष्य को आसानी से हासिल किया. एल्गर ने जोहान्सबर्ग में टीम को रास्ता दिखाया, तो वही केपटाउन में कीगन पीटरसन ने 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

TRENDING NOW

बाउचर ने कहा कि वह टीम के पलटवार को लेकर आश्चर्यचकित नहीं है. उन्होंने कहा, ‘इससे मुझे आश्चर्य नहीं है क्योंकि आपकी टीम में डीन (एल्गर) जैसा खिलाड़ी है. वह खुद जज्बा दिखाते हुए टीम का नेतृत्व करते हैं. आपके पास उपकप्तान के रूप में टेम्बा (वावुमा) भी है. वह संघर्ष करने वाले खिलाड़ी हैं. इसलिए आपके पास नेतृत्व करने वाले दो खिलाड़ी है, जिनका लोग अनुसरण कर सकते है.’ बाउचर ने कीगन पीटरसन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी हरफनमौला मार्को जेनसन के योगदान की तारीफ की.