×

IND vs SA Test: मुझे नहीं लगता इशांत शर्मा को मिल पाएगा मौका, MSK Prasad बोले- ये गेंदबाज खा चुका है उनकी जगह

इशांत शर्मा को कानपुर टेस्‍ट में (IND vs SA Test) आखिरी बार मौका मिला था जिसमें वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 24, 2021 10:30 AM IST

बीते कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को क्‍या साउथ अफ्रीका दौरे पर (India Tour of South Africa 2021-22) तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान प्‍लेइंग इलेवन में मौका मिल पाएगा. भारतीय टीम के पूर्व मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) को इसमें संदेह लगता है. उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका की कडीशन में भारतीय टीम मैनेजमेंट मोहम्‍मद सिराज (Mohammad Siraj) को शर्मा जी पर तरजीह देगा. स्‍वंभव है कि इशांत को तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान मौका भी नहीं मिल पाए.

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa Test) के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के साथ होने जा रही है. तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. इशांत शर्मा को न्‍यूजीलैंड दौरे पर कानपुर टेस्‍ट में मौका मिला था, जिसमें वो एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे. इससे पहले वो इंग्‍लैंड दौरे के दौरान भी फ्लॉप रहे थे. यही वजह है कि उन्‍हें मुंबई टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मौका नहीं दिया गया.

चेतन शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय चयन समिति ने इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को साउथ अफ्रीका दौरे के स्‍क्‍वाड में जगह दी है. एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, “चार तेज गेंदबाजों को लाइनअप में चुना गया है. अगर सभी फिट पाए जाते हैं कि तो टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज (Mohammad Siraj) को मौका दिया जाएगा. मुझे नहीं लगता कि इशान शर्मा को सिराज पर तरजीह दी जाएगी. रविचंद्रन अश्विन टीम का हिस्‍सा होंगे. इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जाना तय है.”

TRENDING NOW

“मुझे लगता है कि अगर टीम मैनेजमेंट पांचवें गेंदबाजा की तरफ देख रहा है तो शार्दुल ठाकुर बेस्‍ट च्‍वाइस होंगे. वो नंबर-7 पर भारत को बल्‍लेबाज के रूप में भी विकल्‍प प्रदान करते हैं. हमारे पास रविचंद्रन अश्विन भी हैं.”