×

चयन समिति ‘अक्‍कड़-बक्‍कड़’ कर चुन रही है टीम, Priyank Panchal के चयन पर आकश चोपड़ा ने पूछा सवाल ?

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन को इंग्‍लैंड दौरे पर बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में जगह दी गई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 14, 2021 12:05 PM IST

पूर्व सलामी बल्‍लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA Test) टेस्‍ट टीम में अभिमन्‍यु ईश्‍वरन (Abhimanyu Easwaran) को नजरअंदाज किए जाने पर सवाल उठाए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के बाद बैकअप सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को मौका दिया गया है. इंग्‍लैंड दौरे पर अभिमन्‍यु बैकअप सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर टीम का हिस्‍सा थे. हालांकि उन्‍हें मौका ही नहीं मिल सका. अब उन्‍हें बिना कोई कारण बताए स्‍क्‍वाड से बाहर कर दिया गया है.

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, “अभिमन्‍यु ईश्‍वरन इंग्‍लैंड गया था. वो टीम का हिस्‍सा था और उसे बैकअप ओपनर के रूप में जगह भी दी गई थी. अब वो बैकअप ओपनर नहीं हैं. ऐसा लग रहा है इस वक्‍त अक्‍कड़ बक्‍कड़ बब्‍में बो चल रही है. क्‍योंकि टीम चयन में स्‍पष्‍टता नहीं है. लिहाजा अभी इसी प्रकार की फिलिंग आ रह है.”

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)  ने हालांकि एक बल्‍लेबाज के रूप में प्रियांक के खेल की तारीफ भी की. उन्‍होंने कहा, “सच कहूं तो प्रियांक पांचाल बुरा विकल्‍प नहीं है. जब हमने रोहित शर्मा को टेस्‍ट ओपनर के रूप में खेलते हुए देखना शुरू किया तब भी प्रियांक पांचाल और अभिमन्‍यु ईश्‍वरन विकल्‍प के रूप में उपलब्‍ध थे. उस वक्‍त विराट कोहली और रवि शास्‍त्री ने रोहित को इस भूमिका के लिए चुना. रोहित ने ओपनिंग शुरू की और फिर प्रियांक और अभिमन्‍यु को मौका नहीं मिल सका.”

TRENDING NOW

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेलकर लौटे प्रियांक पांचाल को बीसीसीआई ने दोबारा अफ्रीका जाने के निर्देश दिए हैं.