Advertisement
IND vs SL 1st Test, Day 1: मोहाली में Rishabh Pant नर्वस नाइंटीज का शिकार, विशाल स्कोर की ओर टीम इंडिया
IND vs SL 1st Test, रिषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने से चूक गए. पंत ने 97 गेंदों में 96 रन की पारी खेली.
India vs Sri Lanka, 1st Test: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मुकाबले के पहले ही दिन रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन वह अपने 5वें टेस्ट शतक से चूक गए. पंत ने 97 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए. टीम इंडिया ने पहले दिन की समाप्ति तक 6 विकेट खोकर 357 रन बनाए. भारत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुका है. ऐसे में टेस्ट शृंखला में भी वह पूरे जोश के साथ उतरा है.
रोहित शर्मा-मयंक अग्रवाल ने दिलाई शानदार शुरुआत
पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने सलामी जोड़ी के रूप में 52 रन जुटाए. दोनों के बीच यह तेजतर्रार साझेदारी महज 9.5 ओवर में हुई.
रोहित शर्मा 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मयंक अग्रवाल ने 33 रन की पारी खेली. टीम ने सलामी बल्लेबाजों को 80 के स्कोर तक गंवा दिया था, जिसके बाद हनुमा विहारी ने विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला.
हनुमा विहारी ने जड़ा अर्धशतक
दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई, जिसने भारत को मजबूती दी, लेकिन कोहली (45) के आउट होने के कुछ देर बादी ही हनुमा विहारी भी चलते बने. हनुमा ने भारत के खाते में 58 रन का योगदान दिया.
सिर्फ 4 रन से शतक चूके रिषभ पंत
328 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद रिषभ पंत ने रविंद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी की. पंत महज 4 रन से अपना शतक चूक गए. उन्हें सुरंगा लकमल ने बोल्ड किया. दिन की समाप्ति तक रविंद्र जडेजा 45, जबकि रविचंद्रन अश्विन 10 रन बना चुके हैं. श्रीलंका के लिए लसिथ एंबुलडेनिया ने 2, जबकि लकमल, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय डी सिल्वा ने 1-1 शिकार किया.
COMMENTS