×

IND vs SL, 1st Test: रोहित शर्मा का बयान- टेस्ट में हम जहां हैं, उसका श्रेय Virat Kohli को जाता है

IND vs SL 1st Test, विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में जब उतरेंगे, तो ये उनका 100वां टेस्ट मैच होगा. इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली की तारीफ की है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 3, 2022 4:38 PM IST

India vs Sri Lanka, 1st Test: भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जो पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद अहम होगा. विराट कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. इस खास मौके पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोहली को सराहा है. रोहित शर्मा के मुताबिक टेस्ट फॉर्मेट में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का पूरा श्रेय कोहली को जाता है. शुक्रवार से यहां श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ रोहित भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पारी का आगाज करेंगे.

टेस्ट कप्तान के रूप में मैच से पहले अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम काफी अच्छी स्थिति में हैं. इस प्रारूप में हम जहां है उसका पूरा श्रेय विराट को जाता है. इतने वर्षों मे उसने टेस्ट टीम के साथ जो किया है वह देखने में शानदार था. उसने जहां चीजों को छोड़ा है मुझे वहां से आगे ले जाना होगा. मुझे सही खिलाड़ियों के साथ सही चीजें करनी होंगी.’’

इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की भारत की संभावनाएं काफी प्रबल नहीं हैं लेकिन रोहित ने कहा कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ‘‘टीम अच्छी स्थिति में है. हां हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में बीच में चल रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि पिछले दो या तीन साल में हमने कुछ गलत किया है.’’

रोहित ने जब कोहली की सराहना की तो इसमें आपसी सम्मान भी नजर आया. उन्होंने कहा, ‘‘उसके लिए सफर शानदार रहा है और पदार्पण करने के बाद लंबा सफर. अब अपना 100वां टेस्ट खेलना शानदार अनुभव है. इस प्रारूप में उसने शानदार प्रदर्शन किया है, टीम जिस तरह आगे बढ़ रही थी उसने उसमे काफी चीजें बदली, इसे देखना शानदार रहा.’’

रोहित ने कहा, ‘‘उसका सफर शानदार रहा है और हम इसे निश्चित तौर पर उसके लिए विशेष बनाना चाहते हैं. हम सभी इसके लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि पांच दिन अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा. दर्शक विराट को देखने के लिए मैदान पर आएंगे और यह शानदार है.’’

TRENDING NOW

रोहित की नजर में कोहली के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ चरण 2018 का आस्ट्रेलिया दौरा रहा जहां भारत ने टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती. उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमने 2018 में आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीती. यह बड़ी श्रृंखला थी और विराट हमारा कप्तान था.’’