×

IND vs SL, 2nd Test: एक तो स्टंप आउट, ऊपर से नर्वस नाइंटीज... Shreyas Iyer दिग्गजों के साथ अनचाही फेहरिस्त में शामिल

IND vs SL, 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर अपना शतक चूक गए. पहली पारी में अय्यर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिसके साथ उनका नाम अनचाही फेहरिस्त में शामिल हो गया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 12, 2022 8:55 PM IST

India vs Sri Lanka, 2nd Test: भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले ही दिन भारतीय टीम ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया दो सेशन भी नहीं खेल सकी. भारत 59.1 ओवर में सिर्फ 252 रन पर सिमट गया, जिसके साथ श्रीलंका के पास सीरीज ड्रॉ करवाने का शानदार मौका बन गया.

नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए श्रेयस अय्यर

इस पारी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत की ओर सर्वाधिक रन बनाए. हालांकि वह नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए. अय्यर ने 98 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली. उन्हें प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर निरोशन डिकवेला ने स्टंप आउट किया.

अनचाही फेहरिस्त में शामिल हुआ श्रेयस अय्यर का नाम

इसी के साथ अय्यर दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की एक अनचाही फेहरिस्त में शामिल हो गए. अय्यर स्टंप्स के रूप में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ भी हो चुका है.

स्टंप्स के रूप में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले भारतीय

दिलीप वेंगसरकर

सचिन तेंदुलकर

वीरेंद्र सहवाग

श्रेयस अय्यर

खराब शुरुआत के बाद भारत ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 29 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. मयंक अग्रवाल 4, जबकि रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद हनुमा विहारी और विराट कोहली ने टीम को संभाला

TRENDING NOW

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई. कोहली 23 और हनुमा विहारी 31 रन बबनाकर आउट हुए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 92 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से लसिथ एंबुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमे को 3-3 विकेट हाथ लगे.