×

पहले कपिल देव, अब रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक टेस्‍ट विकेट के मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज को दी मात

रविचंद्रन अश्विन के नाम अब टेस्‍ट क्रिकेट में कुल 440 विकेट हो गए हैं. उन्‍होंने इतने विकेट निकालने के लिए 86 मैच खेले.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 14, 2022 3:46 PM IST

India vs Sri Lanka, 2nd Test: भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्‍ट क्रिकेट में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम  कर रहे हैं. हाल ही में कपिल देव (Kapil Dev) के 434 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद अश्विन ने अब साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन (Dale Steyn) को भी सर्वाधिक टेस्‍ट विकेट के मामले में परास्‍त कर दिया है. भारत के इस स्पिनर के नाम अब टेस्‍ट क्रिकेट में 440 विकेट हो गए हैं. स्‍टेन ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर के दौरान 93 मैचों में 439 विकेट लिए थे. वहीं अश्विन ने उन्‍हें पछाड़ने के लिए महज 86 टेस्‍ट मैच ही खेले हैं.

TRENDING NOW