×

मैच जिताऊ प्रदर्शन से Shreyas Iyer हैं उत्‍साहित, 'तेजी से रन बनाने के चक्‍कर में आउट हो सकता था'

श्रेयस अय्यर पहली पारी के दौरान शतक से महज आठ रन से चूक गए थे. उन्‍होंने इस दौरान 10 चौके और चार छक्‍के भी लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 14, 2022 7:33 PM IST

India vs Sri Lanka, 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए डे-नाइट टेस्‍ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में 92 रन बनाकर वो शतक से चूक गए. दूसरी पारी के दौरान भी उनके बल्‍ले से अहम 67 रन आए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वो प्‍लेयर ऑफ द मैच भी बने. मैच के बाद अय्यर ने कहा कि वो हमेशा से ही भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट खेलना चाहते थे. मौका मिलना उनके लिए गर्व की बात है.

स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, “टेस्‍ट क्रिकेट में यह मेरी नॉर्मल अप्रोच नहीं है लेकिन मैंने देखा कि बल्‍लेबाज रन बनाने में जूझ रहे हैं. लिहाज मुझे पता था कि अटैक करके गेंदबाजों पर वापस दबाव डालना होगा. मैं 55 रन पर बल्‍लेबाजी कर रहा था. तब गेंदबाज सामने आए तो मैंने तेजी से 40 रन और जोड़ लिए. मैं इस चक्‍कर में जल्‍दी भी आउट हो सकता था लेकिन मैंने शतक की परवाह नहीं की.”

TRENDING NOW

दूसरी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 87 गेंदों पर 67 रन बनाए. उन्‍होंने कहा, “दूसरी पारी के दौरान मैं चाहता था कि ज्‍यादा से ज्‍यादा गेंदों का सामना करूं. मुझे पता था कि निचले क्रम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी से मुझे काफी सपोर्ट मिलने वाला है. मैंने हमेशा से ही भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का सपना देखा था. आगे आकर रन बनाकर काफी अच्‍छा महसूस कर रहा हूं. चाहता हूं कि टीम के लिए आगे भी ऐसे ही करता रहूं.”